ग्रेटर नोएडा जोन

चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested including stolen bullet motorcycle

panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में सेक्‍टर बीटा-2 पुलिस ने चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्‍जे से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी की घटनाओं में प्रयुक्‍त 10 चाबियां और 2 सरिया बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार मोनू और सचिन नामक दो युवकों को पुलिस ने सेक्‍टर गामा-वन नाले की पुलिया के पास बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी दादरी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बीते 4 अगस्‍त को होली पब्लिक स्‍कूल गोलचक्‍कर के पास और 11 अगस्‍त देर रात सेक्‍टर अल्‍फा-2 के एक मकान का ताला और ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने बीते 13 अगस्‍त को एच्‍छर गोलचक्‍कर के पास भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अुनसार आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button