दादरी विधानसभा

खुशखबरी : जनता इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं पर जोर

Panchayat 24 : दादरी स्थित जनता इंटर कॉलेज में 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कला एवं विज्ञान वर्ग में पढ़ाई के इच्‍छुक छात्र छठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रवेश प्राप्‍त कर सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन ने आर्थिक एवं अति पिडछड़े वर्ग के छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं पर जोर दिया है। कॉलेज में छठवीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को निशुल्‍क प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा में प्रवेश पाने वाले छात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्‍क पर ही प्रवेश पा सकेंगे। कॉलेज में उत्‍तर प्रदेश शिक्षा आयोग से नियुक्ति प्राप्‍त शिक्षक नियु‍क्‍त हैं। छात्र विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पठन पाठन कर सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुस्‍तकें और ड्रेस की निशुल्‍क व्‍यवस्‍था की गई है। यदि कोई छात्र किसी विषय में कमजोर है अथवा किसी विषय को समझने में परेशानी का सामना करता है तो ऐसे छात्रों के लिए विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में एक्‍सट्रा क्‍लास की भी सुविधा होगी।

बाहर से आने वाले छात्रों के लिए बेहतर विकल्‍प

यदि कोई छात्र दादरी क्षेत्र से बाहर से यहां प्रवेश लेना चाहता है तो उनके लिए जनता इंटर कॉलेज एक बेहतर विकल्‍प है। यह कॉलेज दादरी के बीचों बीच स्थित है। दादरी के मुख्‍य तिराहे के सामने और बस स्‍टैण्‍ड के पास पुराना जीटी रोड़ पर स्थित है। यहां लालकुआं, सिकन्‍द्राबाद, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एवं गाजियाबाद तथा बुलन्‍दशहर आदि क्षेत्रों से कुछ ही समय में पहुंचा जा सकता है।

प्रतिष्ठित शिक्षाविद पंडित शोभाराम शर्मा के प्रसासों से हुई थी जनता इंटर कॉलेज की स्‍थापना 

जनता इंटर कॉलेज की स्‍थापना 1954 में पंडित शोभा राम शर्मा द्वारा की गई थी। उस समय यह कॉलेज आजाद हिन्‍दू जनता इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता था। शोभाराम शर्मा का नाम उस समय के सम्‍मानित व्‍यक्तियों में शुमार किया जाता था। उन्‍होंने बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षा के प्रसार एवं प्रसार में अहम योगदान दिया। उन्‍होंने कई शिक्षण संस्‍थाओं की स्‍थापना में अपना योगदान किदया। खेकड़ा, पिलखुआ और दादरी स्थित गुर्जर स्‍कूल ( वर्तमान में मिहिर भोज इंटर काॅलेज) में अपनी सेवाएं दी। गुर्जर स्‍कूल में वह प्रधानाध्‍यापक भी रहे। उनके ही प्रयासों का परिणम दादरी में शोभाराम जनता डिग्री कॉलेज भी स्‍थापित किया गया था। यह क्षेत्र का पहला डिग्री कॉलेज था। उन्‍होंने जनता टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भी स्‍थापित किया था। उनके पौत्र अक्षय शर्मा ने बताया कि शोभाराम शर्मा ने लोनी में भारत संघ शैक्षणिक संस्‍था की स्‍थापना में भी अहम सयोग दिया था। इसको बाद में वह विश्‍वविद्यालय बनवाना चाहते थे। पंडित शोभाराम शर्मा के सामाजिक कार्य केवल शिक्षा के प्रसार एवं प्रसार तक ही सीमित नहीं थे। उन्‍होंने दादरी में स्थित प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की भी स्‍थापना कराई थी। वर्तमान में शोभाराम शर्मा के पौत्र अक्षय शर्मा जनता इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा के मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button