जिंदा है गोल्डी बराड़, अमेरिकी पुलिस विभाग ने किया हत्या की खबर का खंडन, जानिए किसकी हत्या को गोल्डी बराड़ से जोड़ा गया ?
Goldie Brar is alive, American Police Department denied the news of murder, know whose murder was linked to Goldie Brar?

Panchayat 24 : भारत के आतंकवादी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद खास माने जाने वाले गोल्डी बराड़ी हत्या की खबरें गलत निकली है। वह अभी जिंदा है। अमेरिकी पुलिस विभाग ने गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर का खंडन किया है। हालांकि अमेरिकी पुलिस ने गोली चलने की बात को स्वीकार किया है। अमेरिकी पुलिस विभाग के अनुसार गोलीबारी में एक अफ्रीकी युवक की मौत हुई है। मृतक बहुत कुछ गोल्डी बराड से मिलता जुलता है। इसी के चलते गोल्डी बराड की हत्या की अफवाह फैल गई। इस आधार पर एक स्थानीय समाचार वेबसाइट ने गोल्डी बराड की हत्या की खबर चला दी। हालांकि इस न्यूज वेबसाइट ने मृतक का नाम उजागर नहीं किया लेकिन भारतीय मीडिया ने इसको गोल्डी बराड़ से जोड़कर समाचार प्राकाशित कर दिए।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एक दिन पूर्व पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड़ के मास्टर माइंड और भारत के भगौड़े आतंकवादी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रही थी। खबर में कहा गया था कि गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेयरमोंट स्थित होल्ट एवेन्यू में वारदात को अंजाम दिया गया है। खबर में यह भी कहा गया था कि जिस समय गोल्डी बराड़ की हत्या की गई, उस समय वह अपने एक परिचित के साथ होटल के बाहर टहल रहा था। यहां तक कि इस हत्याकांड़ की जिम्मेवारी गैंगस्टर और केटीएफ प्रमुख निज्जर के करीबी अर्शदीप डल्ला और लखबीर लांडा ने ले ली थी। बता दें कि गोल्डी बराड के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। वह कनाडा में रहकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। भारत द्वारा आतंकवादी घोषित करने और कनाडा सरकार द्वारा अपराधियों की सूची में नाम शामिल होने के बाद से गोल्डी बराड़ अमेरिका में रह रहा है। गोल्डी बराड़ आतंकवादी गिरोह बब्बर खालसा से जुड़ा हुआ है। वह भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा हत्या एवं अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए शॉर्प शूटरों को उपलब्ध कराने, सीमा पार से गोला बारूद और हथियारों की तस्करी जैसे गैरकानूनी कामों में संलिप्त रहा है। भारतीय सुरक्षा एवं जांच एजेंसिया लगातार गोल्डी बराड़ को भारत लाने का प्रयास कर रही हैं।
अमेरिकी पुलिस के अनुसार होल्ट एवेन्यू में बीते मंगलवार शाम 5:25 बजे दो अफ्रीकी समूहों के बीच मारपीट हुई थी। इस बीच एक व्यक्ति ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी। एक की मौत हो गई। वहां से मूलरूप से पंजाब का रहने वाला व्यक्ति गुजर रहा था। उसने इस घटना में मारे गए व्यक्ति को गोल्डी बराड़ की हत्या से जोडकर खबर फैला दी। खबर आ रही है कि भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने अमेरिकी पुलिस विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इस मुलाकात में इस हत्याकांड़ के संबंध में बातचीत हुई है। देर रात फ्रेज्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम्स जे डूले ने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों द्वारा प्रकाशित खबरों के बाद हमसे दुनिया भर के लोग सवाल पूछ रहे हैं कि गोलीबारी में मारा गया शख्स गोल्डी बराड़ है ? इस बारे में पता नहीं चल सका है कि यह अफवाह किसने फैलाई है। लेकिन यह खबर तेजी से पूरी दुनिया में फैल गई है। लेकिन हम पुष्टि करते हैं कि यह खबर बिल्कुल भी सही नहीं है।