गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी की आईडी हुई हैक, एक्स पर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी एवं सुप्रीया श्रीनेत पर अभद्र टिप्पणी
Gautam Buddha Nagar District Magistrate's ID hacked, obscene comments on Congress leaders Rahul Gandhi and Supriya Shrinet posted on X

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अधिकारिक आईडी से एक्स पर की गई एक पोस्ट से बवाल मच गया। पोस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत के बारे में अपद्र टिप्पणी की गई। यह पोस्ट सुप्रीया श्रीनेत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर किए गए एक पोस्ट पर की गई थी। मामला प्रकाश में आने पर जांच में पता चला है कि जिलाधिकारी की की एक्स आईडी हैक हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
जिलाधिकारी मुनीष कुमार वार्मा की आईडी से सुप्रीया श्रीनेत द्वारा की गई पोस्ट पर लिखा गया कि अरे तुम अपनी और अपने पप्पु के बारे में सोचो।
जिलाधिकारी की आईडी से की गई यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी की आईडी से इस पोस्ट को हटाया गया।
सुप्रीया श्रीनेत ने गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी की पोस्ट पर दी तीखी प्रतिक्रिया
जिलाधिकारी की पोस्ट से सुप्रीया श्रीनेत के एक्स अकाउंट से की गई पोस्ट पर की गई टिप्पणी पर कंग्रेसी नेता ने तीखी प्रतिक्रया दी है।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से जिलाधिकारी की टिप्पणी को टैग करते हुए लिखा है यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है – और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं।
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यालय का पक्ष
जिलाधिकारी कार्यालय का दावा किया गया है कि जिलाधिकारी मुनीष कुमार वर्मा की अधिकारिक एक्स आईडी को हैक किया गया है। हैकर के खिलाफ सेक्टर 20 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी के एक्स आईडी से इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा गया है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनकी आईडीका दुरूपयोग करते हुए कांग्रेसी नेता सुप्रीया श्रीनेत की पोस्ट पर गलत टिप्पणी की है। मामले की गंभीरता को लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। गलत टिप्पणी करने के मामले की साइबर टीम जांच कर रही है।