नोएडा जोनसेंट्रल नोएडा जोन

अलग अलग मुठभेड़ में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा, एक है लड़की चोरी का आरोपी, जानिए पूरी खबर

Gautam Buddha Nagar police arrested five criminals in different encounters, one is accused of kidnapping a girl, know the full news

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को अलग अलग स्‍थानों पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया। तीन आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबा‍िलिग लड़की की चोरी करने का आरोप है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

पहली मुठभेड़ 

सेंट्रल नोएडा जोन में सेक्‍टर-145 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत पुलिस और सर्विलांस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दोरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिण्‍डन पुस्‍ता रोड़ के किनारे दो संदिग्‍ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि एक व्‍यक्ति ई-रिक्‍श और दूसरा बाइक पर वहां खड़ा हुआ है। पुलिस टीम पूछताछ के लिए उनके पास पहुंची तो दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस को कुछ शक हुआ और उनका पीछा किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसको दबोच लिया। वहीं दूसरे आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाकर उसको भी दबोच लिया। दोनों आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (घायल) निवासी जिला कासगंज और अनिल कुमार निवासी जिला बदायूं के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, ई-रिक्‍शा, दस हजार रूपये तमंचा और जिंंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दूसरी मुठभेड़

सेंट्रल नोएडा में फेज-2 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत याकूबपुर रेड लाइट के पास पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्‍हें रूकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को सेक्‍टर-83 मेट्रो स्‍टेशन के करीब नाले के पास घेर लिया। पुलिस ने भी आरोपियों पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी इरफान उर्फ पिंटू निवासी मध्‍य प्रदेश के पैर में पुलिस की गोली लगी। वहीं, उसके साथी ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने देसरे आरोपी चेतन जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में नोएडा में ही रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से दो मोबाइल और बाइक बरामद की है। आरोपियों ने मोबाइल फेज-2 कोतवाली क्षेत्र से ही लूटे थे।

तीसरी मुठभेड़ 

नोएडा जोन में सेक्‍टर-20 कोतवाली पुलिस सेक्‍टर-18 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत बीकानेर रेस्‍टोरेंट के बाहर बने बूथ के पास से एक वर्षीय बच्‍ची को चोरी करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पाकर बच्‍ची की तलाश में पुलिस की छ: टीमें तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस ने बच्‍ची को मल्‍टीलेवली कार पार्किंग से बरामद कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में आसपास लगे सीसीीवी कैमरों को खंगाल रही थी। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्‍ची को ले जाते हुए दिखाई दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में आसपास की झुग्‍गी झोपडि़यों और झाडियों में तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक व्‍यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। जांच में पता चला कि यह बच्‍ची को चोरी करने वाला आरोपी है। आरोपी की पहचान बबलू निवासी बिहार के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button