गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट : महेन्द्र सिंह नागर, राहुल अवाना या फिर कोई और होगा समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ?
Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat: Will Mahendra Singh Nagar, Rahul Awana or someone else be the Samajwadi Party candidate?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनावों को लेकर आज तीन बजे अधिकारिक घोषणा हो जाएगी। तीन बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करके चुनावों की तारीख और कार्यक्रम की रूपरेखा की घोषणा कर देगा। इसके बाद ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बज जाएगी। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इनमें सबसे अधिक चौकाने वाली स्थिति में समाजवादी पार्टी है। समाजवादी पार्टी अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का चयन भी नहीं कर सका है। हालांकि सूत्रों की माने तो लखनऊ में बीते शुक्रवार को कई घंटे चली मैराथल के बाद प्रतीत हो रहा था कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। लेकिन शाम होते होते पार्टी ने जिन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उनमें गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट का नाम शामिल नहीं था। लखनऊ में कुछ लोग अभी भी डेरा डाले हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका अवश्य देगी। सूत्रों की माने तो इनमें डॉ महेन्द्र सिंह नागर और राहुल अभी भी दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं। हालांकि पार्टी नेतृत्व किसी तीसरे दावेदार पर दांव खेलकर राजनीतिक जानकारों को चौंका सकती है।
कौन है राहुल अवाना ?
राहुल अवाना मूलरूप से नोएडा के असगरपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका नाम समाजवादी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं में शामिल होता है जिन्होंने कम समय में पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। वह पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता है। हालांकि राहुल अवाना को पार्टी नेतृत्व ने अभी तक कोई संगठनिक जिम्मेवारी नहीं सौंपी है। इसके बावजूद वह लगातार पार्टी के लिए काम करते आ रहे है। सूत्रों की माने तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व के सामने जिस तरह से अपना प्रस्तुतिकरण किया है, उससे पार्टी नेतृत्व काफी प्रभावित है। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के सामने पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की बात कही है। युवा चेहरा होने के कारण राहुल अवाना की युवा मतदाताओं के बीच गहरी पैठ है।
कौन है डॉ महेन्द्र नागर ?
डॉ महेन्द्र सिंह नागर मूलरूप से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिलक लच्दी गांव के रहने वाले है। वह पेशे से एक चिकित्सक है। उन्होंने कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। वह कांग्रेस के कद्दावर एवं स्थानीय नेता राजेश पायलट के बेहद करीबी माने जाते थे। वह कई बार गौतम बुद्ध नगर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने कांग्रेस छोडकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डॉ महेन्द्र सिंह नागर को समाजवादी पार्टी का गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो पार्टी नेतृत्व के सामने डॉ महेन्द्र सिंह नागर काफी प्रभावशाली स्थिति में हैं। जिला इकाई तथा फीडबैक के रूप में जो रिपोर्ट पार्टी संगठन के पास भेजी गई थी उनमें डॉ महेन्द्र सिंह नागर का नाम सबसे ऊपर था। अन्य उम्मीदवारों पर डॉ महेन्द्र सिंह नागर की दावेदारी अभी तक भारी प्रतीत हो रही है।
अन्य दावेदार भी लखनऊ दरबार में ठोक रहे हैं दावेदारी
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी का टिकट पाने के लिए लखनऊ दरबार में समाजवादी पार्टी तथा दूसरे दलों के उम्मीदवार भी दावेदारी ठोक रहे हैं। इनमें एक नाम जगदीश शर्मा का है। जगदीश शर्मा ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। वह बसपा के टिकट पर साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ महेश शर्मा के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सूत्रों की माने तो जगदीश शर्मा खुद को पार्टी के सामने गैर गुर्जर उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। हालांकि पार्टी के रूख को देखने से स्पष्ट है कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर गुर्जर उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। यदि ऐसा होता है तो जगदीश शर्मा दावेदारों की दौड़ से बाहर हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी के वीरेन्द्र उर्फ गुड्डु, अजय चौधरी जैसे चेहरों के भी समाजवादी पार्टी से टिकट मांगने वालों की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने पीछे खींचे हाथ ?
सूत्रों की माने तो शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चली मैराथन बैठक में जिले के वरिष्ठ समाजवादी नेताओं में से एक नेता के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी थी। पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन घोषणा से ठीक पहले वरिष्ठ नेता ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। सूत्रों की माने तो यह वरिष्ठ नेता यदि चुनाव लड़ने के लिए तैयार होते तो समाजवादी पार्टी की शुक्रवार को जारी की गई तीसरी सूची में ही गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो चुकी होती।