गौतम बुद्ध नगर भाजपा : प्रस्तुत है भाजपा की गुटबाजी में शक्ति प्रदर्शन के बम्बावड़ संस्करण का दुजाना पार्ट
Gautam Buddha Nagar BJP: Presenting the second part of the Bambawad version of the show of strength in BJP's factionalism

डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा
Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी आगामी विधानसभा चुनाव 2027 आते आते व्यस्क हो जाएगी। ऐसे में गुटबाजी के नए रूप भी सामने आएंगे। विधानसभा चुनाव से पूर्व गुटबाजी में शक्ति प्रदर्शन के नए अध्याय की शुरूआत भी हो चुकी है। इसकी शुरूआत हाल ही में 23 मार्च को दादरी विधानसभा क्षेत्र के बंबावड़ गांव से हुई। शेष भाग पड़ोस के ही दुजाना गांव में पूरा होने जा रहा है। भाजपा की इस फिल्म के शेष भाग को देखने वाले दर्शक लगभग वहीं रहेंगे, बस किरदार जरूर बदल जाएंगे।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर भाजपा में गुटबाजी में शक्ति प्रदर्शन के नए अध्याय के बीज बीते 8 मार्च को एनटीपीसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में छिपे हुए हैं। यहां मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी किया था। स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एनटीपीसी के गेट पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण की इच्छा जाहिर की थी। तेजपाल सिंह नागर ने स्थानीय लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री से कार्यक्रम का समय मांगा।
हालांकि यह दूसरा मौका था जब तेजपाल सिंह नागर दादरी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मांग रहे थे। इससे पूर्व 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व दादरी के मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगा था। यह कार्यक्रम विवाद की भेंट चढ़ गया। इस विवाद से भी भाजपा की गुटबाजी के तार जुड़े हुए थे। ऐसे में तेजपाल सिंह नागर एवं उनके समर्थक पूरी तरह चौकन्ने थे कि एनटीपीसी में मुख्यमंत्री की जनसभा में किसी तरह का विवाद न हो। हालांकि कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम में तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए अस्पताल, कॉलेज, आईटीआई और खेल का मैदान की घोषणा कराकर वाहवाही बटोरी। बाद में कुछ इस तरह की बातें सामने आई कि भाजपा के दुसरे गुट की इस कार्यक्रम में अनदेखी हुई।
एनटीपीसी कार्यक्रम के प्रतिउत्तर के रूप में भाजपा में तेजपाल सिंह नागर एवं समर्थक विरोधी गुट ने 23 मार्च को मां पन्ना धाय के बलिदान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस गुट द्वारा पूरे प्रयास किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा एवं नरेन्द्र सिंह भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा गैर मौजूद रहे। बताया जाता है कि इन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित ही नहीं किया गया। इन्होंने उपमुख्यमंत्री का लाल कुआं पर स्वगत किया और उनके काफीले के साथ दुजाना गांव तक साथ रहे। बंबावड़ गांव की सीमा शुरू होते ही सभी लोग वापस लौट गए।
यहां तक पता चला कि स्थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर को भी कार्यक्रम में विधिवत तरीके से आमंत्रित नहीं किया गया था। पार्टी प्रोटोकॉल की मजबूरी के कारण उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित रहना पड़ा। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के कई बड़े चेहरे मंच पर उपस्थित रहे, लेकिन कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ही रहे। हालांकि गैर गुर्जर नेताओं के रूप में सतेन्द्र सिंह सिसौदिया और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
बाद में कार्यक्रम पर पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं की गैर मौजूदगी पर सवाल उठने पर कुछ लोगों ने सफाई दी कि यह गुर्जर समाज का आयोजन था। लेकिन यह तर्क कार्यक्रम के पक्ष की पुष्ठि करने में अपूर्ण रहा। यदि ऐसा था तो फिर सतेन्द्र सिंह सिसौदिया और धीरेन्द्र सिंह कार्यक्रम में क्यों उपस्थित थे ? वहीं, यदि यह गुर्जर समाज का ही कार्यक्रम था तो दूसरे दलों के गुर्जर नेता कार्यक्रम से क्यों अनुपस्थित रहे ? राजनीतिक विचारधारा विरोधी होने के चलते उनका मां पन्ना धाय पर किसी तरह का अधिकार कम हो जाता है ?
दुजाना गांव में स्थित बाबा फार्म हाऊस में दुजाना के नागर क्लब द्वार अभिषेक शर्मा को भाजपा का गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष बनाए जाने के उपलब्ध में 6 अप्रैल को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर समर्थकों द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वहीं, समारोह की अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सिसौदिया करेंगे।
इनके अतिरिक्त विधायक तेजपाल सिंह नागर, एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व एमएलए सत्यवीर गूर्जर और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित होंगे । अर्थात ऐसे भी कहा जा सकता है कि दुजाना की फिल्म में गौतम बुद्ध नगर भाजपा के वह सभी किरदार उपस्थित होंगे जो बंबावड़ वाली फिल्म से गायब थे। देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा में शुरू हुआ शक्ति प्रदर्शन कहां जाकर रूकता है ? किसके हाथ 2027 की बाजी लगती है। अंततोगत्वा सारा खेल ही 2027 के लिए खेला जा रहा है।