सर तन से जुदा जैसे भड़काऊ भाषण देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार
Gauhar Chishti arrested from Hyderabad for giving provocative speeches like 'Sir Tan Se Juda'
Panchayat 24 : राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर सर तन से जुदा जैसे भडकाऊ भाषण देने वाले खादिम गौहर चिश्ती को पुलिस ने गुरूवार को राजस्थान पुलिस ने दराबाद से गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे शुक्रवार को राजस्थान लाया जा सकता है। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उसके खिलाफ बीती 25 जून को मामला दर्ज किया या था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। देश विरोधी गतिविधियों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, राजस्थान के अजमेर में अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर खादिम गौहर चिश्ती भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में भड़काऊ नारेबाजी की थी। इसके बाद उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि कन्हैयालाल के हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद गौहर चिश्ती के भाषण से भी प्रभावित थे। कन्हैयालाल की हत्या के बाद गौहर चिश्ती का भड़काऊ नारेबाजी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में वह भड़काऊ भाषण तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर भीड़ को उकसा रहे थे। पुलिस ने कन्हैयालाल की हत्या के बाद अजमेर में हुई जहरीली भाषणबाजी के दौरान गौहर चिश्ती के साथ मौजूद फकर जमाली, रियाज और तामिज को 29 जून को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि बीती 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नामक दर्जी की गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद नामक दो लोग दुकान में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर देते हैं। आरोपी कपड़ा सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस नृशंस हत्याकांड की वीडियो भी बनाई और उसे अपनी उपलब्धि मानते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस कन्हैयालाल की हत्या के आरोप में दोनों मुख्य आरोपियों रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए मामले की जांच कर ही है।