खतरनाक : देश की चिकन नेक काटने के लिए रेल की पटरियों को मवाद से भरने से लेकर पटरियों पर रेल के खिलाफ साजिश खतरनाक है
From filling the railway tracks with pus to cutting the chicken neck of the country, the conspiracy against the railways on the tracks is dangerous

Panchayat 24 : भारतीय रेल देश की लाइन लाइन है। यही कारण है कि देश विरोधी ताकतों से भरतीय रेल को हमेशा खतरा बना रहता है। हाल ही में सामने आई कुछ घटनाएं इस ओर इशारा करती है। कानपुर की घटना ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इस घटना में बाकायदा रेल में विस्फोट करके बड़े पैमाने पर लोगों को मौत की नींद सुलाने की तैयारी की गई थी। सौभाग्य ही कहिए कि षड़यंत्रकारियों का प्रयास सफल नहीं हो सका और बड़ा हादसा टल गया। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री ने तो इसको गोधरा कांड को दोहराने की साजिश बताया है। रेल को निशाना बनाने की जितनी भी घटनाएं देश में सामने आ रही है, वह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। यह बेहद खतरनाक है।
शरलील इमाम ने दिया था रेलवे को आघात पहुंचाने वाला बयान
दरअसल, सीएए कानून के विरोध में जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर एवं वामपंथी छात्र नेता शरजील इमाम ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में विवादित बयान देते हुए देश विरोधी बयान मुसलमानों को भड़काया था। इस बयान में उसने असम को देश से देश से अलग करने की बात कही थी। उसने कहा था कि असम को भारत से अलग करने की हमारी जिम्मेदारी है। चिकन नेक मुसलमानों का है। रेल की पटरियों पर इतनी मवाद डाल दो कि भारत की फौज असम नहीं पहुंच सके। इसका एक वीडियो भी वारल हुआ था। देश की एकता और अखंडता के लिए यह एक खतरनाक बयान था।
घटनाओं के पीछे आतंकी साजिश की आशंका
कानुपर में कालंदी एक्सप्रेस को हादसे का शिकार बनाने की साजिश सामने आने पर जांच एजंसिया जांच में जुट गई है। जांच एजेंसियों को इस घटना के पीछे आतंकवादी नेटवर्क की साजिश होने की आशंका प्रतीत हो रही है। एनआईए, एटीएस और आईबी ने आसपास के क्षेत्रों में आए संदिग्ध लोगों की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल डाटा की मदद से संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों को इस साजिश में खुरासान मॉडयूल पर शक है। पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों सहित कुल 14 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि अनवरगंज-कासगंज रूट पर बिल्हौर के पास रेलवे ट्रेक पर गैस से भरा हुआ सिंलेंडर पथरों को हटाकर रखा गया था। इसके साथ ही मौके से बोलत में भरा हुआ ज्वलंतशील पदार्थ और एक मिठाई के डिब्बे में विस्फोटक मिला था।
इन घटनाओं में भी रेल को डिरेल करने के हुए हैं प्रयास
रेल को डिरेल करने की घटनाओं में उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में रेल की पटरी पर लकड़ी के भारी भरकम टुकड़े मिले। वहीं, राजस्थान के अजमेर में सीमेंट के लगभग 70 किग्रा वजन वाले ब्लॉक रखे मिले हैं। वहीं, कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के शामली में भी रेल की पटरियों के हुक निकाले गए थे। राजस्थान के पाली में भी साबरमती एक्सप्रेस को डिरेल करने के लिए पटरी पर भारी पथर रखे गए थे।
हजारों लोगों को एक साथ मौत की है साजिश
जिस तरह की साजिशें भारतीय रेल को लेकर हो रही है उससे साजिशकर्ताओं के खतरनाक इरादों के बारे में पता चलात है। यही कारण है कि भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कानुपर की घटना को गोधरा को दोहराने की साजिश कहा है। साजिशकर्ता जिस तरह से एक के बाद एक रेल को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं, उससे उनका इरादा एक साथ हजारों लोगों को मारना है।