नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तीन गांवों की 1181 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर किया कब्जा
For the expansion of Noida International Airport, 1181 hectares of land of three villages was acquired and occupied

Panchayat 24 : जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फेज वन के दूसरे चरण के विस्तार के लिए प्रशासन द्वार अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस कड़ी में प्रशासन ने रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर और मुढरह गांवों की कुल 1181.279 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। तीन गांवों की दयानपुर, वीरमपुर और मुढरह की जमीन पर जिला प्रशासन ने कब्जा प्राप्त कर लिया है। शेष तीन गांवों की जमीन पर जल्द ही प्रशासन कब्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा।
जिलाधिकारी मनीष्ज्ञ कुमार वर्मा के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर अपर जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण वं उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपर जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण बच्चू सिंह ने बताया कि नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/ फेज-1) के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत 6 गांवों रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इनमें दयानतपुर की 145.0131, वीरमपुर की 54.6280 तथा मुढरह 37.3060 हेक्टेयर सहित ल 236.9471 हेक्टर भूमि शामिल है।
जिला प्रशासनने दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के किसानों से मंगलवार को अपर जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण बच्चु सिंह एवं उपजिलाधिकारी जेवर द्वारा भूमि का कब्जा प्राप्त कर नोडल एजेन्सी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रभात कुमार एवं नायब तहसीलदार मनीष सिंह तथा परियोजना विभाग को हस्तगत कराया गया।