ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्माण कार्य से क्षेत्र से दूर होगा बाढ़ का खतरा, बाढ़ के समय बैक फ्लो रोकने में मिलेगी मदद

The construction work of Greater Noida Authority will eliminate the danger of floods from the area, it will help in preventing back flow during floods

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया। प्राधिकण द्वारा निकट भविष्‍य में बाढ़ के खतरे को दूर करने के लिए रेगुलेटर का निर्माण करेगा। बोर्ड बैठक में विचार विमर्श के बाद रेग्‍युलेटर के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। बैठक में नोएडा एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के स्‍टाफ को आवास मुहैया कराने पर भी चर्चा हुई।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बारिश के मौसम में हिण्‍डन और यमुना नदियों में जल स्‍तर बढ़ने पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन और प्राधिकरण के साथ लोगों को भी कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। समस्‍या के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित ऐमनाबाद गांव के पास बांध पर रेग्‍युलेटर का निर्माण किए जाने को मंजूरी दे दी गई। रेग्‍युलेटर का निर्माण कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके निर्माण पर कुल 10.56 करोड़ का खर्च आएगा। जल्‍द ही सिंचाई विभाग निर्माण कार्य का टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू करेगा। रेगुलेटर के बनने से बाढ़ के दौरान पानी शहर में आने से रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही बिसरख ड्रेन से डूब क्षेत्र में कटाव को रोकने में भी मदद मिलेगी।

इसके अतिरिक्‍त बोर्ड बैठक में नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को किराए पर आवास मुहैया कराने का भी निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया। दरअसल, प्राधिकरण के सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए स्थित 467 फ्लैट रिक्त हैं। ये फ्लैट एमआईजी व एलआईजी श्रेणी के हैं। इससे नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को बड़ी सहुलियत होगी।

Related Articles

Back to top button