ग्रेटर नोएडा जोन

एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत का मामला : पुलिस की लापरवाही आई सामने, दो पुलिस कर्मी निलंबित

Case of death of five people in a road accident on the expressway: Police negligence comes to the fore, two police personnel suspended

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्‍सप्रेस पर दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी। दर्दनाक हादसे में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी नोएडा सेक्‍टर-94 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर तैनात थे। बता दें कि दर्दनाक हादसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख प्रकट किया था। स्‍थानीय सांसद एवं विधायक ने भी पीडित परिजनों से मुलाकात की थी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी कोवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित घोड़ी बछैड़ा गांव के करीब स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोग एक ढाई साल के बच्‍चे को दिल्‍ली चाचा नेहरू अस्‍पताल में भर्ती कराकर रविवार तड़के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे के रास्‍ते दिल्‍ली से ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-146 मेट्रो स्‍टेशन के पास का एक्‍सप्रेस-वे के किनारे खड़े केंटर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश की मौत हो गई थी।

जांच में सामने आई लापरवाही 

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसकीपल पल की  निगरानी नोएडा सेक्‍टर-94 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से होती है। दर्दनाक हादसे के समय इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर कांस्‍टेबल गजेन्‍द्र सिंह और कांस्‍टेबल सनी की डयूटी थी। डीसीपी ट्रेफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक्‍सप्रेस-वे के किनारे खड़े वाहन की सूचना अपने आला अधिकारियों को नहीं दी। यदि समय पर कार्रवाई सूचना मिल जाती तो केंटर को केंटर घटनास्‍थी से हटा दिया जाता जिससे दुर्घटना को टाला जा सकता था। डयूटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का आदेश दिया है।

यातायात माह अभियान के दौरान हुआ हादसा 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर जब यह दर्दनाक हादसा हुआ, उस समय गौतम बुद्ध नगर पुलिस यातायात माह 2024 मना रही है। पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। इस घटना में सामने आई पुलिस की लापरवाही से पुलिस के यातायात माह पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button