गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट में वकीलों के बीच मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Fight between lawyers in Gautam Buddha Nagar District Court, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट में मंगलवार दोपहर को वकीलों के पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष दिल्ली का रहने वाला है। वहीं, दूसरा गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट में ही प्रेक्टिस करता है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच बार सुलह के प्रयास शुरू कर दिए गए। पुलिस को मामले की कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। मामला सूरजपुर कोर्ट का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार किसी वाद के सिलसिले में दिल्ली के एक वकील एक पक्ष की ओर से पैरवी करने पहुंचे थे। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के वकील पैरवी कर रहे थे। मामला जिला जज की कोर्ट में चल रहा है। केस को लेकर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ। सूत्रों के अनुसार बार एसोसिएशन को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। बता दें कि पूर्व में भी गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एवं भाजपा प्रवक्ता गौरव गौरव भाटिया के साथ भी एक केस की पैरवी को लेकर मारपीट की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेकर कोर्ट में वकील के साथ हुई मारपीट के मामले पर नाराजगी जाहिर की थी।
कोर्ट में वकीलों के बीच आपसी विवाद के बारे में पता चला है। मामले में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है ।
—- हृदेश कठेरिया, एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा,