ट्रक लूट में शामिल तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, लोहे की प्लेट से लदा ट्र्रक बरामद, गिरोह के सरगना की तलाश
Third accused involved in truck robbery also arrested, truck laden with iron plate recovered, looking for gang leader
Panchayat24 : दादरी पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों को लूटने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी अब्बास निवासी बागपत को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस गिरोह के दो सदस्यों अकबर और कुलदीप को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी थी। पुलिस ने इनकी निशान देही पर लोहे की 36 प्लेटों से लदे ट्रक को भी अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास ससे बरामद कर लिया है।जबकि गिरोह के सरगना सोनू और अरमान निवासी बागपत अभी भी फरार चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह मुठभेड के दौरान बाईपास रोड से सर्विस रोड पर उतार कर बिसाहडा कट के पास से जिला बागपत निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी अब्बास को पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खेकड़ा निवासी अरमान और सोनू इस गिरोह के सरगना हैं। उनके साथ मिलकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीती 16 जून की रात वेगनआर कार से पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कासना टोल के पास पलवल की तरफ से आ रहे 10 टायरा ट्रक का पीछा किया था । ट्रक ड्राईवर के ट्रक रोकने पर हमने अपनी गाडी ट्रक के पीछे लगा दी। जैसे ही ट्रक चालक पेशाब करने के बाद ट्रक की तरफ चला, हमने घेरकर उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। नशे का कैप्सूल खिलाकर उसे बेहोश कर अपनी गाड़ी में डाल दिया। अकबर ट्रक को पेरीफेरल के रास्ते ले गया और ड्राइवर को रास्ते में फैंक देते थे।
7 लाख में बेचना था लूटा गया सामान
पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले अंकित भाटी निवासी देवला और सुशील कुमार अग्रवाल निवासी दादरी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अंकित ने बताया कि पकड़े गए अब्बास, कुलदीप और अकबर अपने परिचत सोनू गुर्जर व अमित पंडित निवासी बुढेडा जिला बागपत के साथ माल बिकवाने लिए मेरे साथी धर्मेद्र खारी और मुझे दिया था। मैंने इस माल को सुशील अग्रवाल को सात लाख रूपये में बेचा था।