उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम, विरोध में सड़क पर हंगामा, कहीं लगे हर हर महादेव तो कहीं अल्‍लाहू अकबर के नारे

The team arrived to survey the Gyanvapi mosque, there was a ruckus on the road in protest, slogans of 'Har Har Mahadev' and 'Allahu Akbar' were raised

 

Panchayat 24 : वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्ववनाथ धाम ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियो और सर्वे का कार्य शुक्रवार दोपहर से चल रहा है। यह कार्य कोर्ट के आदेश पर चल रहा है। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे एवं वीडियोग्राफी का एक पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है। जैसे ही वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र सहित 18 सदस्‍यीय टीम वहां सर्वे के लिए हुंची तो इन लोगों ने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर हर हर महादेव और अल्‍लाहू अकबर के नारे लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह दोनों ही पक्षों को सड़क से हटाकर आसपास की गलियों में भगा दिया। सर्वे टीम पहले मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित चौक थाने वाहनों से पहुंची जिसके बाद उन्‍हें सर्वे स्‍थल पर ले जाया गया। वीडियोग्राफी के दौरान इस स्‍थान को पूरी तरह से छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। चप्‍पे चप्‍पे पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं।

दिल्ली की राखी सिंह सहित पांच अन्य की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में वाद दाखिल कर श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन व 1991 से पूर्व की स्थिति बहाल करते हुए आदि विश्वेश्वर परिवार के सभी विग्रहों को यथास्थिति में रखने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान वादी ने विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए कोर्ट कमीशन की कार्रवाई शुरू कराने की अपील की थी। इस प्रकरण में कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 10 मई निर्धारित की गई है।

सर्वे से पहले महिला ने सड़क पर पढ़ी नमाज

कोर्ट द्वारा सर्वे और वीडियोग्राफी के आदेश दिए जाने के बाद से ही एक पक्ष द्वारा विरोध के स्‍वर उठने शुरू हो गए है। विरोध के लिए अलग अलग तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। शुक्रवार को एक आयशा बीबी नामक महिला ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे एवं वीडियोग्राफी के लिए कोर्ट के आदेश पर बनी टीम के पहुंचने से पहले ही एक महिला ने मस्जिद के बाहर बैरिकेटिंग के बाहर ही सड़क  पर नमाज पढना शुरू कर दिया। पुलिस तुरन्‍त मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान महिला के बैग से कई अस्‍पतालों की पर्चिया और देवी देवताओं की तस्‍वीरें मिली है। पुलिस के अनुसार महिला मानसिक तौर पर बीमार है। वहीं सामान्‍य जुमे की नमाज की अपेक्षा शुक्रवार को ज्ञानवापी में पांच से छ: गुना भीड़़ पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button