गाज़ियाबाद

कांस्‍टेबल को गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल, 25 हजार का था ईनामी

The accused who shot and injured the constable was injured in the encounter by the police, there was a reward of 25 thousand

Panchayat24 : गाजियाबाद में बीते शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले दिनों पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हुआ था। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कांस्‍टेबल घायल हो गया था। मामला लोनी बॉर्डर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोनी बॉर्डर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात मूवी मैजिक मार्ग पर जांच एवं वाहन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किाय। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा कर घेराबंदी शुरू कर दी। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बाइक सवार के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी की पहचान  अमित निवासी भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी का एक साथी मौके अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों पुलिस ने कुछ गोकश पकड़े थे। उस दौरान गिरफ्तार आरोपी अमित पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। फयारिंग में एक कांस्‍टेबल घायल हो गया था।

 

Related Articles

Back to top button