बदल गई स्कूलों की टाईमिंग : किस समय स्कूल के लिए घर से निकलेंगे आपके नन्हें मुन्ने, जानिए किस समय पर खुलेंगे स्कूल ?
Timings of schools have changed: At what time will your children leave home for school, know at what time schools will open?

Panchayat 24 : यदि आपके बच्चे स्कूल जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जिला प्रशासन ने जिले में स्थित स्कूलों की टाईमिंग को बदल दिया है। यह आदेश जिले में संचालित हो रहे सभी बोर्डों के प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने अग्रिम किसी अन्य आदेश तक इस आदेश को सभी स्कूलों से लागू करने के लिए कहा है। इस आदेश के अनुसार जिले के सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे से खुलेंगे।
दरअसल, सर्दी से पूर्व जिले में स्कूलों की टाईमिंग 8:30 बजे से थी। कड़ाके की सर्दी और तेज कोहरे से बच्चों को स्कूल पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला प्रशासन ने 16 जनवरी से जिले के सभी स्कूलों की टाईमिंग बदलकर सुबह 10 बजे से कर दी थी। वर्तमान में मौसम में काफी राहत है। अच्छी धूप निकल रही है। कोहरे से भी लगभग निजात मिल चुकी है। ऐसे में जिला प्रशास ने व्यवस्था को पूर्व की भांंति संचालित करने के लिए सभी स्कूलों की टाईमिंग को बदलकर सुबह 8:30 बजे से करने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा है कि सभी स्कूलों के प्रबंधकोंं और संचालकों द्वारा इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है।