ग्रेटर नोएडा जोन

कमाई कम और खर्चा ज्‍यादा, कर्ज चुकाने के लिए अपना लिया अपराध का रास्‍ता, फिर पहुंच गए जेल, क्‍या है मामला ?

Earning less and spending more, to pay off the debt, he took the path of crime and then landed in jail, what is the matter?

Panchayat 24 : बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि जितनी चादर हो, पैर उतने ही फैलाने चाहिए। अर्थात अपनी कमाई के अनुसार खर्च करना चाहिए। लेकिन भैतिकवादी दौर में दूसरे लोगों की होड़ के चक्‍कर में लोग कर्ज लेकर घी पीने की नीति पर चलने लगते है। अंत में ऐसे लोगों के सिर पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो जाता है। इस कर्ज को चुकाने के चक्‍कर में अपना सारा जीवन बर्बाद कर देते हैं। कई बार इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपराध का भी रास्‍ता लोग अपना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा जोन में सामने आया है। यहां पर दो भाईयों ने कर्ज की ईएमआई चुकाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध भी स्‍वीकार कर लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार मूलरूप से जिला गोंडा के हरि नारायाण गांव निवासी अमन और रवि वर्तमान में धूम मानिकपुर गांव स्थित शिवा कॉलोनी में रहते हैं। दोनों सगे भाई हैं और शेयर मार्किट में काम करते हैं। उन्‍होंने अपनी बहन की शादी के लिए मकान पर 10 लाख रूपये का लोन लिया था। लोन की एवज में उन्‍हें 15 हजार रूपये बतौर किस्‍त के रूप में बैंक में जमा करने थे। पिछले कुछ समय से लोन की किस्‍त जमा नहीं हो पा रही थी। शेयर मार्किट में तीन लाख रूपये से अधिक की रकम डूबने के कारण आर्थिक तंगी बढ़ गई। हालात इतने बिगड़ गए थे कि बाइक और फोन की किस्‍त भी जमा नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर वह काफी परेशान थे।

कर्ज चुकाने के लिए बनाई लूट की योजना

अमन और रवि ने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए लूट की योजना बनाई। इस योजना में उन्‍होंने दादरी कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा गांव निवासी मुकुल और सुकिल को भी शामिल कर लिया। अमन लूट के लिए टागेट तलाशने के लिए रेकी करने लगे। वीरवार को अमन ने दादरी निवासी रमेश गर्ग को शराब के ठेके के पास बैग से कुछ रूपये निकालकर किसी व्‍यक्ति को देते हुए देख लिया। उन्‍होंने राकेश को लूट के लिए अपना टारगेट बाया। बता दें कि दादरी स्थित पुरानी अनाजमण्‍डी स्थित नंदकिशोर एण्‍ड संस के नाम से खल एवं चूरी की दुकान हैं। नंदकिशोर के भाई राकेश गर्ग वीरवार को एक थैले में कुछ नकदी लेकर स्‍कूटी से जीटी रोड़ स्थित टीवीएस एजेंसी के करीब अपने घर जा रहे थे। जब राकेश अपने घर के पास पहुंचे तो अमन और रवि सहित उनके दो अन्‍य दोस्‍त भी वहां पहुंच गए। रमेश गर्ग ने घर के बाहर स्‍कूटी खड़ी करके रूपयों वाला बैग निकाला, तभी मौका पाकर अमन ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। कारोबारी से लूट की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयाश शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेज और मुबिखर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि आरोपी एनटीपीसी कट के के पास रूपबास रोड़ से चारों आरोपियों को लूट की रकम के साथ दबोच लिया। आरोपी लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button