सेंट्रल नोएडा जोन

घरेलू सहायिका ने 8वीं मंजिल से कूदकर की आत्‍महत्‍या, परिजनों ने कुछ गलत होने की आशंका के चलते किया हंगामा, पुलिस जांच में चौकाने वाली बात आई सामने

Domestic help committed suicide by jumping from the 8th floor, family members created ruckus fearing something wrong, police investigation revealed shocking facts

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में एक घरेलू सहायिका ने हाऊसिंग सोसायटी की 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर दी। घटना के बाद पीडित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पीडित परिजनों ने घटना को संदिग्‍ध मानते हुए लड़की के साथ कुछ गलत होने की बात कही और सोसायटी के गेट पर बैठककर हंगामा किया। बाद में पुलिस जांच में चौकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने पीडित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्ति गौर सिटी-2 की वीवीआईपी हाउसिंग सोसाइटी में एक घरेलू सहायिका (18) ने 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस ने प्रथम दृष्‍टया घटना को आत्‍महत्‍या बताया। वहीं, परिजनों ने घटना को संदिग्‍ध बताते हुए हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पीडित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मोनू उर्फ मोहित के खिलाफ हत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच में चौकाने वाली बात आई सामने 

पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी। पुलिस की प्रथमिक जांच में कुछ संदिग्‍ध लगा। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को घटना के प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की जानकारी हाथ लगी। बाद में पुलिस ने इस बारे में परिजनों से बातचीत की। शुरूआत में पीडित परिजन इस बात को स्‍वीकार करने को तैयार नहीं हुए। पुलिस द्वारा घटना का साक्ष्‍यों के साथ खुलासा किए जाने पर उन्‍होंने भी इस बात को स्‍वीका कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतका का पिछले एक साल से एक परिचित युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने एतराज जताया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने मृतका से उसका मोबाइल भी छीन लिया था। इसके बावजूद वह अपनी मां के मोबाइल से प्रेमी से बातचीत करती थी। पिछले कुछ समय से मृतका की मां उसको अपने साथ ही काम पर लाती थी और साथ ही घर ले जाती थी। मंगलवार को मृतका काम पर आई थी। इसी दौरान उसने 8वीं मंजिल से  कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका का पिछले एक साल से एक परिचित युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन इसके खिलाफ थे। मृतका अपनी मां के साथ ही काम पर आती थी। उसके साथ ही घर जाती थी। इसी के चलते उसने आत्‍महत्‍या की है।    —————— सुनीति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा

Related Articles

Back to top button