बंद होंगे मदरसे ? मदरसों के छात्रों को सरकारी विद्यालयों में दिया जाएगा प्रवेश, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Will madrassas be closed? Madrassa students will be given admission in government schools, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अहम कदम उठाने जा रही है। देश के मान्य शिक्षा बोर्डों के मानकों से बिना मान्यता प्राप्त किए संचालित हो रहे मदरसों को बंद किया जाएगा। मदरसो में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनका प्रवेश सरकारी विद्यालयों में कराया जाएगा। इसके लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने ब्रहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो मदरसे निर्धारित मानकों के आधार पर यूपी बोर्ड, सबीबीएसई बोर्ड तथा आसीएसई बोर्ड जैसे शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं होंगे, उन्हें मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके बाद ही मदरसे अपने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय संचालित कर सकेंगे। जो मदरसे किसी भी बोर्ड से मान्यता नहीं प्राप्त करते हैं और विद्यालयों के लिए तय सुविधा मानकों का भी पालन नहीं करते हैं, ऐसे मदरसे स्वत: ही बंद हो जाएंगे। जो मदरसे मानकों को पूरा करने के अभाव में बंद हो जाएंगे, उनमें पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने व्यवस्था की है कि उनका प्रवेश सरकारी बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए हर जिले में एक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। जबकि मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसके सदस्य होंगे। बंद हुए मदरसों के छात्र एवं छात्रों का प्रवेश इसी समिति द्वारा सरकारी विद्यायों में कराया जाएगा। यदि इन छात्र एवं छात्राओं के प्रवेश के लिए सरकारी विद्यालय कम पड़ जाएंगे तो या तो इन विद्यालयों में सीटें बढ़ाई जाएंगी या फिर नए विद्यालय खोले जाएंगे। जिलाधिकारी इसकी रिपोर्ट हर महीने बेसिक शिक्षा के महानिदेशक, सचिव माध्यमिक शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौपेंगे। ऐसे छात्रों के प्रवेश की लगातार शासन स्तर पर समीक्षा की जाएगी।