ग्रेटर नोएडा जोन

अच्‍छी खबर : सीएनजी से संचालित शवदाह गृह में होगा गौवंश का अंतिम संस्‍कार

Good news : Cremation of cows will be done in CNG operated crematorium

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में गौवंश के अंतिम संस्‍कार के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा। इस दिशा में प्राधिकरण पहले चरण में जलपुरा स्थित गौशाला में शीघ्र ही गौवंश के अंतिम संस्‍कार के लिए सीएनजी से संचालित शवदाह गृह के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिले में गौवंश के अंतिम संस्‍कार के लिए सीएनजी से संचालित यह पहला शवदाह गृह होगा। प्राधिकरण के सीईओ तथा मंडलायुक्‍त मेरठ सुरेन्‍द्र सिंह का कहना है कि सीएनजी संचालित शवदाह गृह के दिसम्‍बर तक बनकर तैयार होने की उम्‍मीद है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जलपुरा में गौवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार गौशाला में बेहतर सुविधाओं की व्‍यवस्‍था कर रहा है जिससे गौवंश को लाभ हो सके। साथ ही गौशाला में गौपालकों की सुविधा का भी ध्‍यान रखा गया है। इस गौशाला में लगभग 2 हजार गौवंशों की देखभाल की जाती है। यहां पर गौवंश के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए साफ एवं सफाई पर विशेष ध्‍यान दिया गया है।

गौशाला को दिया जा रहा है नया लुक, सजाने सवारने का काम शुरू

जलपुरा स्थित गौशाला को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नया लुक देने की तैयारी में जुटा है। गौशाला को प्राधिकरण द्वारा सजाने -संवारने का काम  शुरू कर दिया है। गौशाला की दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी उकेरी गई है। चित्रों में भगवान भगवान श्रीकृष्ण अपनी गायों के साथ बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं। पेंटिंग में गोवंशों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है।

गौशाला में एक और शेड का निर्माण कार्य पूरा

गौशाला में एक और शेड का निर्माण पूरा हो गया है। गोवंश उसके नीचे आराम से रह सकेंगे। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि गौशाला परिसर में खड़जे का निर्माण कराया जा रहा है । यह बहुत शीघ्र पूरा हो जाएगा। आगे भी गौशाला को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button