दादरी विधानसभा

दादरी नगरपालिका परिषद प्रकरण : बातचीत से निकला रास्‍ता, बनी सहमति, वापस होंगे त्‍याग पत्र

Dadri Municipal Council case: A solution was found through talks, consensus reached, resignation letters to be returned

Panchayat 24 : दादरी नगरपालिका परिषद विवाद का शुक्रवार शाम को सुखद अंत हो गया। दोपहर से शुरू हुई एक मैराथन बैठक के बाद समस्‍या का समाधान निकल आया। बैठक में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, गौतम बुद्ध नगर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी, नगरपालिका अध्‍यक्ष गीता पंडित और त्‍याग पत्र देने वाले सभी 15 सभासद उपस्थित रहे। बैठक में सभासदों ने अपनी सभी बातों को रखा। सभासदों द्वारा मॉनिटरिंग समिति बनाने की मांग पर भी विचार किया गया। सभासदों की इस मांग को बोर्ड बैठक में पास कर शासन को भेजने की बात पर भी सहमति बनी है। शासन का निर्णय को सभी को मान्‍य होगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी नगरपालिका परिषद में सभासदों और नगरपालिका परिषद की अध्‍यक्ष गीता पंडित के बीच विवाद चला आ रहा था। विवाद के चलते 15 सभासदों ने जिलाधिकारी को अपने त्‍याग पत्र सौंप दिए। मुख्‍यमंत्री कार्यालय को भी सभासदों ने त्‍याग पत्र से अवगत करा दिया। इतना ही नहीं, त्‍याग पत्रदेने वाले सभी सभासदों ने शुक्रवार से दादरी तहसील परिसर में नगरपालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार एवं खुद की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरने पर बैठने की घोषणा की थी।

भाजपा की प्रतिष्‍ठा से जुड़ गय था प्रकरण

दादरी नगरपालिका में नगरपालिका अध्‍यक्ष गीता पंडित और सभासदों के बीच पैदा हुआ विवाद धीरे धीरे भाजपा केन्द्रित हो गया था। दरअसल, गीता पंडित भाजपा की विजयी प्रत्‍याशी हैं। उन्‍हें भाजपा ने अपने टिकट पर नगर पालिका का चुनाव लड़ाया था। वहीं, दादरी नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए त्‍याग पत्र देने वाले सभासदों में कई भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। ऐसे में मामला भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्‍ठा से जुड़ गया था। दो दिन पूर्व भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी से भी त्‍याग पत्र देने वाले सभासदों ने मुलाकात की थी। वहीं भाजपा के पश्चिम उत्‍तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष सतेन्‍द्रं सिंह सिसौदिया से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। पूरे प्रकरण पर भाजपा की गुटाबाजी और विरोधी दलों द्वारा मुद्दा बनाए जाने की प्रबल संभावनाएं उत्‍पन्‍न हो गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी इस प्रकरण के पटाक्षेत्र के लिए सक्रिय हो गई।

विधायक और जिलाध्‍यक्ष के हस्‍तक्षेप से ऐसे निकला समाधान का रास्‍ता 

त्‍याग पत्र देने वाले सभासदों को शुक्रवार से पूर्व घोषणा के अनुसार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरने पर बैठना था। भाजपा से जुड़ा मामला होने के कारण पार्टी ने हर हाल में मामले का समाधान करने के इरादे से प्रयास शुरू किए। स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर और भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी ने दोनों पक्षों से बातचीत करनी शुरू की।

बादलपुर गेस्‍ट हाऊस बना समाधान का साक्षी

विधायक तेजपाल सिंह नागर एवं जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी इस प्रकरण के पटाक्षेप के लिए मैदान में आगे आए। उन्‍होंने त्‍याग पत्र देने वाले सभी सभासदों को बातचीत के लिए बादलपुर गेस्‍ट हाऊस पर बुलाया। वहीं, दादरी नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष गीता पंडित और अधिशासी अभियंता दीपिका शुक्‍ला भी वहां पहुंची। लगभग तीन घंटों तक चली मैराथन बैठक में उन सभी विषयों पर चर्चा की गई जिनको लेकर सभासदों और नगरपालिका अध्‍यक्ष के बीच मतभेद चल रहे थे। बातचीत के माध्‍यम से दोनों पक्षों के बीच रिश्‍तों पर जमी बर्फ पिंघलनी शुरू हो गई। दोनों पक्षों के नरम रूख के चलते समाधान के शुभ संकेत मिलने लगे। बैठक में तय हुआ कि नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों को सभासदों के प्रति अपना व्‍यवहार में सुधार करना होगा। सभासदों को नगरपालिका में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभासदों के साथ मिलझुलकर नगरपालिका के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। सभासदों की सबसे अहम मांग पर भी चर्चा हुई। बातचीत के माध्‍यम से तय हुआ कि नगरपालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों की मॉनिटरिंग बैठक के बारे में प्रस्‍ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा। शासन इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा।

क्‍या कहते हैं दादरी विधायक ?

इस संबंध में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच सकारात्‍मक माहौल में बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने समाधान की दिशा में कदम बढाए। परिणामरूप समाधान निकलकर सामने आया है। विधायक ने कहा सभी लोग उम्‍मीद करते हैं कि दोनों पक्ष मिलझुलकर दादरी के विकास के लिए काम करेंगे। सभी मुद्दों पर मिल बैठकर बातचीत करेंगे।

क्‍या कहते हैं जापा जिलाध्‍यक्ष ?

इस संबंध में भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी का कहना है कि बैठक के दौरान सभासदों ने अपनी बात रखी। उनकी मांगों पर गौर किया गया। बैठक में दोनों पक्षों के सम्‍मान को ध्‍यान में रखते हुए समाधान तलाशा गया। लंबी चर्चा के बाद बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में तलाशे गए समाधान से दोनों पक्ष सहमत दिखे। यह जिले की एकमात्र नगरपालिका दादरी के विकास के लिए शुभ संकेत है।

Related Articles

Back to top button