ग्रेटर नोएडा जोन

दादरी विधायक ने किसानों सहित कई मुद्दों पर मुख्‍य सचिव और औद्योगिक विकास मंत्री से मुलाकात की

Dadri MLA met Chief Secretary and Industrial Development Minister on many issues including farmers

Panchayat24 : दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने चिटेड़ा, कटेहड़ा और बोड़ाकी गांवों के किसानों की मांगों और फ्लैट खरीददारों एवं बिल्‍डर समस्‍या को लेकर मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं से मुलाकात की। विधायक ने मुख्‍य सचिव को किसानों की मांगों से अवगत कराते हुए इन गांवों में जमीन अधिग्रहण की स्थिति और किसानों की मांगों को बताया। मुख्‍य सचिव ने तेजपानल सिंह नागर को समस्‍या के समाधान का आश्‍वासन दिया।

दरअसल, पिछले लगभग 6 महीने से चिटेहडा, कटेहडा, पल्‍ला और बोड़ाकी गांवों के किसान लम्‍बे समय से अपनी मांगों को लेकर पल्‍ला गांव में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे ग्रेटर नोएडा की गंगाजल परियोजना और केन्‍द्र सरकार की अतिमहत्‍वकांक्षी परियोजना डीएमआईसी अधर में लटकी हुई है। पिछले दिनों किसानों के एक प्रतिनिधिमण्‍डल ने विधायक आवास पर तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात की थी।

विधायक तेजपाल सिंह नागर ने इसके अतिरिक्‍त उत्‍तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंद्धी नंदगोपाल नंदी से दादरी क्षेत्र के विकास पर पर चर्चा की। मंत्री को कई समस्‍याओं से अवगत कराते हुए समाधान की दिशा में गंभीर चर्चा हुई। विधायक ने औद्योगिक विकास मंत्री को ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट क्षेत्र में रह रहे लोगों की विकास सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं और बिल्‍डर-बायर्स समस्‍याओं के बारे में बताया। तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि फ्लैट खरीददारों की रजिस्‍ट्री समस्‍या का शीघ्र समाधान किया जाए। क्षेत्र में कई बिल्‍डरों के प्रोजेक्‍ट रूके हुए हैं। इनमें कई फ्लैट खरीददारों के फ्लैट फंसे हुए हैं। लोग अपने सपनों के घर का लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button