अन्य जिले

यूपी में अपराधियों पर प्रहार तेज, 15 दिन में 9 पर कसा शिकंजा, मुठभेड़ में दो अपराधी हुए ढेर, 96 घायल

Attack on criminals intensifies in UP, 9 arrested in 15 days, two criminals killed in encounter, 96 injured

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव के बाद उत्‍तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति पर दृढ़ता से आगे बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों में उत्‍तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई इस बात का प्रमाण है। बता दें कि बीते 15 दिनों में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ 79 कार्रवाई की है। बीते 4 जून से 19 जून के बीच हुई मुठभेड़ों में दो दुर्दांत अपराधी ढेर हुए हैं। वहीं, बकि 96 अपराधी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान अभी तक 139 अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला गया है।  गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। हालांकि इन मुठभेड़ों के दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

भदोही के माफिया विजय मिश्रा को हुई सजा

उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार राज्य स्तर के चिह्नित 68 माफिया गिरोह के सदस्य और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। इनमें विभिन्न माफिया गिरोह के 9 सदस्यों के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है जिनमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, एक  के खिलाफ गैंगेस्टर और 2 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्‍त  भदोही के माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ विचाराधीन मामले में न्यायालय में मजबूत पैरवी करते हुए सजा दिलाई जा चुकी है। वहीं मुजफ्फरनगर के 50 हजार के फरार इनामी माफिया विनय त्यागी उर्फ टिंकू को गिरफ्तार ने गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

पप्पू स्मार्ट अरेस्ट, प्रशांत और निलेश ढेर

पुलिस महानिदेशक के अनुसार कानपुर के सऊद अख्तर गिरोह के 25 हजार के ईनामी सदस्‍यय आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट को भी पुलिसने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्‍त अंबेडकर नगर के अजय सिंह उर्फ सिपाही गिरोह के 25 हजार के ईनामी  सदस्य उत्कर्ष सिंह को भी एसटीएफ ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

मुजफ्फरनगर में सुशील मूंछ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क और निलेश राय ढेर, जौनपुर का प्रशांत भी मुठभेड़ में मारा गया

प्रशांत कुमार के अनुसार मुजफ्फरनगर के कुख्यात माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 4.4570 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया है। इस सम्‍पत्ति की बाजार में कीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्‍त पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के कुख्यात प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस और मुजफ्फरनगर के दुर्दांत निलेश राय को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

Related Articles

Back to top button