ग्रेटर नोएडा जोन

नोएडा घूमने की चाहत में तीन नाबालिगों ने छोड़ा घर, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने परिजनों को सौंपा

In the desire to visit Noida, three minors left the house, Greater Noida Police handed over the family

Panchayat24 : एक समय था जब देश के हर इंसान के दिल में मुम्‍बई की ऊंची ऊंची इमारतों और फिल्‍मी नगर की तस्‍वीरें देखकर मुम्‍बई घूमने की हसरत होती थी। कुछ ऐसी ही हसरत तीन नाबालिगों के दिल में नोएडा घूमने की हुई। तीनों ने योजना बनाई और घर से निकल पड़े नोएडा घूमने। तीनों नोएडा पहुंच भी गए। पिछले दो तीन दिनों से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा घूमे। बीते ब्रहस्‍पतिवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इन्‍हें एच्‍छर गांव के पास लावारिस अवस्‍था में घूमते हुए पाया। पुलिस ने इन्‍हें रोककर पूछताछ की। जानकारी कर पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को पीडित परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंचे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर तीनों बच्‍चों को पीडित परिजनों के हवाले कर दिया। मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार बीते ब्रहस्‍पतिवार को सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तीन नाबालिग एक होटल में कमरा किराए पर लेने के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तीनों नाबालिगों की क्षेत्र में लावरिस अवस्‍था में घूमते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे पूछताछ की जानकारी हासिल करने का प्रयास किय। नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों चचेरे भाई हैं और वह उत्‍तर प्रदेश के जिला मऊ के रहने वाले हैं। नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि उन्‍होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बारे में बहुत कुछ सुना हुआ था। उन्‍होंने सुना था कि वहा ऊंची ऊंची इतातें हैं। विदेश की तरह मेट्रो और सड़के तथा फिल्‍म सिटी हैं। इसके बाद उन्‍होंने नोएडा घूमने का फैसला कर लिया। पुलिस ने मऊ पुलिस से संपर्क कर नाबालिगों के परिजनों के बारे में बताया। मऊ पुलिस ने जानकारी कर पीडित परिजनों को इसी सूचना दे दी। मऊ पुलिस ने ग्रेटर नोएडा पुलिस को बताया कि तीनों बच्‍चों की गुमशुदगी के बारे में बीते 3 अगस्‍त को जिला मऊ के रानीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

घर से लगभग 50 हजार रूपये भी साथ लाए थे नाबालिग

सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों नाबालिग घर से लगभग 50 हजार रूपये लेकर आए थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा घूमने, रहने और खाने पर उन्‍होंने लगभग 10 हजार रूपये खर्च किए थे। जिस समय पुलिस ने इन्‍हें ग्रेटर नोएडा में लावारिस अवस्‍था में पाया था, इनके पास लगभग 40 हजार रूपये भी मिले थे। शुक्रवार को पीडित परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंच गए। कार्रवाई के बाद पुलिस ने परिजनों को बच्‍चों को सुपुर्द कर दिया गया। नाबालिगों से बरामद रूपये भी सौंप दिए।

Related Articles

Back to top button