कॉमनवेल्थ गेम 2022 : मीरा बाई चानू ने देश को दिलाया पहला स्वर्णपदक
Commonwealth Games 2022: Meera Bai Chanu won the country's first gold medal
Panchayat24 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई को शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम 2022 के दूसरे दिन भारत ने अपन स्वर्णिम शुरूआत कर दी है। भारत की मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 भार वर्ग में स्वर्णपदक हासिल किया है। मीरा बाई चानू ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अभी वह अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकती है। मीरा बाई चानू की इस सफलता से देश भर के खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि मीरा बाई चानू ने टोक्यों ओलम्पिक में भी सिल्वर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वहीं वह साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
बता दें कि स्नैच में मीरा बाई चानू ने 88 किग्रा भार उठाकर उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन की बराबरी की। पहले प्रयास में उन्होंने 84 किग्रा भार उठाया था, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 90 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 109 किग्रा भार उठाया। दूसरे वर्ग में 113 किग्रा भार उठाते ही उन्होंने गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी पक्की कर दी। इतना ही नहीं तीसरे प्रयास में वह अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते है। बता दें कि मीराबाई ने टोक्यों में स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा वजन उठाया था।
मेडल वाला शनिवार
कॉमनवेल्थ गेम 2022 का दूसरा दिन शनिवार भारत के लिए मेडल वाला शनिवार साबित हुआ है। बता दें कि आज भारत के लिए तीहरी खुशी का दिन रहा है। आज अर्थात 30 जुलाई को वेटलिफ्टिंग में पहला पदक संकेत सरगर ने 55 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल के रूप में मिला। इसके कुछ देर बाद ही 61 किग्रा भार वर्ग में वेटलिफ्टिंंग में गुरूराजा पुजारी ने ब्रांज मेडल हासिल किया। खेल सामाप्त होते होते मीरा चानू ने महिला वर्ग के 49 भार वर्ग में स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल कर पदक पाने की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया।
प्रधानमंत्री ने मीरा बाई चानू को दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत के लिए वेटलिफ्टिंंग में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली मीरा बाई चानू को ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि असाधारण प्रतिभा की धनी मीरा बाई चानू ने एक बार देश को गौरवांन्वित किया है। उन्होंने एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम में रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश के हर व्यक्ति को आनन्द से भर दिया है। उनकी यह सफलता देश के सभी लोगों को प्रेरणा देगी।