ग्रेटर नोएडा जोन

यमुना प्राधिकरण में बनने वाले अपैरल पार्क में बनेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर, केन्‍द्र और राज्‍य सरकार मिलकर खर्च करेंगी 28 करोड़

Common Facility Center will be built in the Apparel Park to be built in Yamuna Authority, Central and State Government will together spend 28 crores

Panchayat24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्‍टर-29 में प्रस्‍तावित अपैरल पार्क में काॅमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें मिलकर 28 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च करेंगी। सीएफसी निर्माण का प्रमुख उद्देश्‍य यहां निवेश करने वाले उद्यमियों को एक साथ एक ही छत के नीचे सभी आवश्‍यक सुविधाए मुहैया कराना है। इसका निर्माण उद्यमियों द्वारा कराया जाएगा। प्राधिकरण तथा शासन स्‍तर के अधिकारियों ने आवंटियों को आश्‍वासन दिया है कि सीएफसी में उनकी सभी जरूरतों का ध्‍यान रखा जाएगा।

श्रमिकों के लिए होंगे बाजर और फ्लैट

पिछले दिनों औद्योगिक विकास आयुक्‍त अरविंद कुमार ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह सहित आवंटियों से के संग बैठक की थी। उन्‍होंने आवंटियों से सीएफसी के बारे में सुझाव तथा उनकी जरूरतों के बारे में पूछा था। आवंटियों ने कहा था कि अपैरल पार्क में श्रमिकों की संख्या अधिक रहेगी। उनके रहने का भी इंतजाम होना चाहिए। बाजार की उपलब्धता होनी चाहिए। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार यहां 40 एकड़ में बाजार विकसित किया जाएगा। इस सेक्टर के आसपास आबादी के भूखंड भी आवंटित किए गए हैं। इसमें 50 प्रतिशत व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति होगी। प्राधिकरण श्रमिकों के आवास के लिए खुद फ्लैट बनाएगा। इसमें बिल्डरों का भी सहयोग लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना या शहरी गरीब गरीबों के लिए आवास बनाने की तैयारी है।

15 करोड़ केन्‍द्र सरकार और 13 करोड़ राज्‍य सरकार करेगी खर्च  करेगी।

कॉमन फैसिलिटी सेंटर में प्रयोगशाला, कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी के लिए जगह आदि तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बताया गया कि अपैरल पार्क में 5 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण पहले ही निशुल्क जमीन दे चुका है। यहां 60 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इसके लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। यहां ईटीपी लगाए जाएंगे। साथ ही हर जरूरी सुविधा विकसित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button