अन्य राज्य

पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने अपने ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को को किया बर्खास्‍त, कराया मामला दर्ज, जानिए क्‍या रहा कारण ?

Punjab Chief Minister sacked his own health minister, got a case registered, know what was the reason?

Panchayat24.com : पंजाब में हाल ही में सम्‍पन्‍न हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है। पार्टी हर वह कदम उठा रही है जिससे चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों पर खरी उतर सके। सुचिता और भ्रष्‍टाचार को लेकर पार्टी सख्‍ती दिखा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपने ही मंत्रिमंड के सदस्‍य एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्‍त कर दिया है। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री ने खिलाफ केस भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विजय सिंगला ने अधिकारियों से ठेकों में एक प्रतिशत कमीशन मांगने का दबाव बना रहे थे। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के अनुसार सिंगला द्वारा कमीशन मांगने और उनके भ्रष्‍टाचार में संलिप्‍त होने की खबरें लगातार मिल रही थी।  उन्‍होंने मामले की अपने स्‍तर से जांच कराई। विजय सिंगला के भ्रष्‍टाचार में संलिप्‍त होने के पुख्‍ता सबूत होने के बाद ही मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपने ही मंत्री की बर्खास्‍तगी की कार्रवाई की है।

कौन है डॉ विजय सिंगला

डॉ विजय सिंगला ने हाल ही में संपन्‍न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में शुभदीप सिंह सिद्धू  मूजावाला को चुनाव हराकर मनसा विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। वह एक डेंटल सर्जन है और उनकी आर्थिक स्थित काफी मजबूत है। उन्‍हें भगवंत मान सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री बनाया गया था।

विजय सिंगला ने अपना अपराध स्‍वीकारा

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुख्‍यमंत्री ने बताया कि विजय सिंगला ने अपना गुनाह कबूल किया है। मुख्‍यमंत्री
भगवंत मान ने कहा है कि वह भ्रष्‍टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं करेंगेे। मुख्‍यमंत्री बनने से पूर्व मैंने पार्टी को वचन दिया है कि किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button