संदिग्ध परिस्थितियों में प्रॉपर्टी डीलर का मिला शव, हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी
Property dealer's body found under suspicious circumstances, murder or accident, police engaged in investigation
Panchayat 24 : मिर्जापुर कट के पास रविवार देर रात बाइक सवार एक प्रॉपर्ट डीलर का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निकट के अस्प्ताल पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना को प्रथम दृश्टया हादसा मान रही है। वहीं परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी गुरूदत्त (45) प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। वह बीते रविवार शाम को किसी काम से बाइक पर सवार होकर गया था। देर रात तक वह घर पर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी नहं मिली। सोमवार सुबह परिजनों को गुरूदत्त की मौत की खबर मिली। परिजनों के अनुसार गुरूदत्त का शव यमुना एक्सपस्रेस-वे के करीब एक खेत में पड़ा हुआ था।
अज्ञात लोगों ने कॉल कर बुलाया था
पीडित परिजनों का कहना है कि गुरूदत्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बुलाया था। इसके बाद गुरूदत्त परिजनों से कुछ देर में वापस लोटने की बात कहकर घर से निकल गया था। हालांकि परिजनों का कहना है कि गुरूदत्त का किसी से कोई विवाद नहीं था। बता दें कि मृतक केपरिवार में चार बच्चे हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
हत्या या हादसा पुलिस जांच में जुटी
पुलिस घटना को प्रथम दृश्टया एक हादसा मान रही है। रबूपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृश्टया प्रतीत हो रहा है कि बाइक हादसे का शिकार हुई है जिससे गुरूदत्त की मौत हुई है। हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।