एनसीआर / दिल्ली

पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स के सीईओ आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

CEO of Parsvnath Developers arrested from IGI Airport, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : रियल एस्‍टेट में जाना माना नाम पार्श्वनाथ डेवलपरर्स के प्रबंधक निदेशक और सीईओ संजीव कुमार जेन को दिल्‍ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ साल 2017 में एक शिकायत की गई थी। इस मामले में उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

रिपोर्ट के अनुसार पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंधक निदेशक एवं सीईओ संजीव कुमार जैन के खिला। राष्‍ट्रीय उपभेक्‍ता विवाद निवारण आयोग में साल 2017 में एक शिकायत की गई थी। रजत बब्‍बर और अन्‍य बनाम मैसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड मामले में वह आयोग के सामने पेश नहीं हो रहे थे। आयोग ने उनके खिलाफ साल 2022 में गैर जमानती वारंट जारी किया गया। वारंट का पालन करने के लिए संजीव जैन को 18 जुलाई को आयोग के सामने पेश होना था। लेकिन इस बार भी वह पेश नहीं हुए। दिल्‍ली पुलिस के पुलिस उपायुक्‍त सुरेन्‍द्र चौधरी के अनुसार सूचना मिली थी कि शनिवार को संजीव जैन फरार होने की फिराक में हैं। सूचना  के आधार पर स्‍पेशल टास्‍क फोर्स ने लगभग 60 किमी तक उनका पीछा किया और आईजीआई एयरपोर्ट पर दबोच लिया। संजीव जैन गुरूग्राम स्थित डीएलफए फेज-3 स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके खिला। दिल्‍ली शाहदरा थाने में चार गैर जमानती और राष्‍ट्रीय आयोग से एक जमानती वारंट लंबित है। गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें रविवार को आयोग के सामने पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button