नोएडा जोन

जान की बाजी लगाकर 13 जिंदगियों को मौत के मुंह से बचाने वाले फायर कर्मचारियों को 50 हजार का नकद पुरस्‍कार, डीजी मेडल के लिए शासन को भेज गए नाम

Cash award of 50 thousand to both the fire workers who saved 13 lives from the death of their lives, names were sent to the government for DG medal

Panchayat24 : नोएडा सेक्‍टर-20 में एक चिकित्‍सक के घर में लगी भीषण आग से 13 लोगों को सकुशल बचाकर लाने वाली टीम को पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार द्वारा 50 हजार रूपये का नकद पुरस्‍कार दिया गया है। पुलिस कमिश्‍नर ने दमकल विभाग की इस टीम के सदस्‍यों के नाम को डीजी मेडल की संस्‍तुति के लिए शासन को भेजने की घोषणा की है। वहीं संयुक्‍त पुलिस कमिश्‍नर लवकुमार इस घटना में घायल हुए दोनों फायरकर्मियों को देखने सेक्‍टर-26 स्थित अपोलो अस्‍प्‍ताल भी गए।

दरअसल, सेक्‍टर-20 स्थित डी-11 में डॉक्‍टर के सी सूद परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार सुबह अचानक उनके घर में आग लग गई। जल्‍द ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। तभी दमकल विभाग की टीमों को पता चला कि पहले और दूसरे फलोर पर परिवार के लगभग 13 सदस्‍य फंसे हुए हैं जिनमें डॉ के सी सूद, उनकी पत्नी, बहू, पोती सहित उनके कर्मचारीगण प्रथम और द्वितीय तल पर आग और धुयें में फंसे थे।  ऊपर जाने के लिए सीढि़यो का ही एकमात्र रास्‍ता था। यह रास्‍ता आग की भीषण लपटों और काले धुएं से भरा हुआ था। आग की तपिश इतनी थी कि उसके सामने दूर खड़ा होना भी मुश्किल था। इसके बावजूद दमकल विभाग की टीम के सदस्‍यों ने ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट पहनकर आग से गुजरकर पहली और दूसरी मंजिल पर पहुंचे। सीढियां लगाकर सभी सदस्‍यों को पड़ोस की छत पर उतारा गया और सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया। हालांकि इस दौरान लीडिंग फायरमैन महिपाल सिंह व फायर मैन निज़ामुद्दीन की धुंये और ताप के कारण तबियत खराब होने पर उन्हें सेक्टर-26 स्थित अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button