राष्ट्रीय

वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला, जमकर तोड़फोड़

Rahul Gandhi's office attacked in Wayanad, vandalized

Panchayat24 : केरल के वायनाड स्थित कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यालय पर उपस्थित लोगों से भी भीड़ ने मारपीट की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने इस घटना के पीछे स्‍टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया का हाथ होने की बात कही हे।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास के एक किमी क्षेत्र इलाके को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस फैसले से नाराज इन लोगों की मांग है कि राहुल गांधी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ें।

घटना के लिए केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन को जिम्‍मेवार ठहराया है। केरल कांग्रेस के नेता और विधायक टी सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के दफ्तर पर यह पूर्व नियोजित हमला था। उन्होंने भी राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पी विजयन पर सवाल खड़े किए।

वहीं घटना मुख्‍यमंत्री पी विजयन घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में हर किसी को अपनी मर्यादा में रहकर अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्‍होंने हिंसा को पूरी तरह गलत बताया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें हमलावर हाथों में एसएफआई के झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button