कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बिल्डर की गोली मारकर हत्या
Car-riding miscreants shot and killed the builder in broad daylight
Panchayat24 : कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय बिल्डर अपने ऑफिस के पास मौजूद था । आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। मामला दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित गोयल (40) परिवार के साथ मीरबाग क्षेत्र में रहता था। वह पेशे से एक बिल्डर था। शनिवार को वह पश्चिम विहार स्थित विकास टावर में स्थित अपने कार्यालय में ही मौजूद था। दोपहर को वह अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी कार सवार बदमाशों ने अमित गोयल पर मौका देखकर गोली चला दी। गंभीर हालत में अमित को करीब में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि आरोपी कार में आए थे और उन्होंने गोयल पर गोली चलाई। मौके से पुलिस को गोली के खोखे मिले हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम सहित नौ टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।