नोएडा जोन

अस्‍पताल में भर्ती पत्‍नी को देखने जा कार चालक ने बाइक को मारी टक्‍कर, छात्र की मौत, हंगामा

Panchayat 24 : नोएडा जोन में सेक्‍टर-167 में कार सवार ने स्‍कूल जा रहे छात्रों को कार ने टक्‍कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अपने बच्‍चों के साथ अस्‍पताल में भर्ती अपनी बीमार पत्‍नी को देखने जा रहा था। घटना के विरोध में छात्रों और स्‍थानीय लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि यह रोड़रेज में की ई हत्‍या है जिसको हादसे का रूप दिया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्‍टया घटना एक हादसा प्रतीत हो रही है। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिन ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी प्रमोद शर्मा परिवार सहित रहते हैं। प्रमोद शर्मा रोहन मोटर्स में नौकरी करते है। उनकी पत्‍नी का स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा है। वह दो दिन से नोएडा स्थित विनायक अस्‍पताल में भर्ती हैं। सोमवार को प्रमोद शर्मा अपनी पत्‍नी को देखने के लिए अपने नाबालिग बेटे के साथ कार में सवार होकर अस्‍पताल जा रहे थे। रास्‍ते में कुछ छात्र मंगरौली स्थित शहीद भगत सिंह स्‍कूल जा रहे थे। प्रमोद शर्मा की कार एक बाइक से टकरा गई। हादसे में अमन कुमार निवासी शाहजहांपुर, हाल पता ग्रीन ब्‍यूटी फार्म सेक्‍टर-135 गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्‍पताल ले जाने से पूर्व ही पीडित ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना से गुस्‍साए स्‍कूली छात्रों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कार चालक ने स्‍कूल जा रहे छात्र की बाइक में टक्‍कर मार दी थी। इसके बाद उनके बीच कहसुनी शुरू हो गई। इस बीच दोनों ओर से गर्मागर्मी शुरू हो गई। इसके चलते ही चालक ने बाइक सवार को जानबूझकर कई बार टक्‍कर मार दी। इससे ही हादसे का शिकार हुए छात्र की मौत हुई है। पीडित परिजन भी घटना को रोड़रेज में हुई हत्‍या बता रहे हैं। एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा के अनुसार इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्‍त हुआ है। इसमें बाइक सवार बच्‍चा और कार सवार युवक दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्‍टया मामला एक आकस्मिक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्‍टया इस तरह के आरोपों की पुष्टि नहीं हो रही है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी युवक प्रमोद शर्मा और उनके नाबालिग बेटे के हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग ही कार को चला रहा था।

कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में प्रमोद शर्मा का नाबालिग बेटा भी सवार था। वह ही कार चला रहा था। रास्‍ते में उसकी कार रास्‍ते से गुजर रहे बाइक सवार छात्रों हल्‍की सी टकरा गई थी जिससे छात्र नीचे गिर गए थे। इसके बाद छात्रों ने बाइक पर सवार होकर कुछ दूरी पर कार को रोक लिया। पुलिस के अनुसार आज स्‍कूल में छात्रों को अंतिम दिन था। आज से छुट्टियां पड़ने वाली थी। छात्र स्‍कूल में क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे। उनके हाथों में क्रिकेट के बेट और विकेट थे। छात्रों ने कार की खिड़की खुलवाने का प्रयास किया। खिड़की नहीं खुलने पर एक छात्र ने क्रिकेट के बेट से कार के शीशे पर हमला कर दिया। कार चालक नाबालिग घबरा गया और उसने वहां से भागने का प्रयास किया। इस बीच कार का संतुलन बिगड़ गया और कार की चपेट में हादसे का शिकार हुआ अमन आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button