ग्रेटर नोएडा जोन

कार सवार बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के सुपरवाइजर को बीच रास्‍ते रोका, पैरों में मारी गोली

Car-riding miscreants stopped the supervisor of Greater Noida on the way, shot him in the legs

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में ऑफिस से घर लौटते समय कार सवार बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाइजर को बीच रास्‍ते रोककर लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में बदमाशों ने उसके दोनों पैरों में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित को उपाचार के लिए करीब के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार पाली गांव निवासी लोकेश भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। वह रविवार दोपहर सेक्‍टर डेल्‍टा से कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। तभी रास्‍ते में कार सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडों और रॉड से उस पर हमला कर दिया। बाद में आरोपियों ने उसके पैरों में गोली मार दी। पुलिस के अनुसार पीडित लोकेश की गांव के ही मोहित पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज है। मामले में लोकेश वांछित है। पुलिस के अनुसार पीडित का उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने चार टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। डीसीपी हरीश चन्‍दर के अनुसार शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button