अंतर्राष्ट्रीय

क्‍यूआर कोड को ईशनिंदा कहकर भीड़ ने मॉल में किया जमकर हंगामा, सैमंसंग कम्‍पनी कई होर्डिंग और साइन बोर्ड तोड़े

Calling the QR code blasphemy, the crowd created a ruckus in the mall, Samsung Company broke many hoardings and sign boards

Panchayat24 : दुनिया भर में ईशनिंदा की आड़ में जिहादी और कट्टटरपंथी समूह हिंसा फैलाने के किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। पाकिस्‍तान के कराची शहर में भी ईशनिंदा को लेकर शुक्रवार को एक मॉल में सैमसंग कंपनी के वाईफाई डिवाईस पर बने क्‍यूआर कोड को लेकर भीड़ भड़क गई। इस क्‍यूआर कोड़ को इस्‍लाम विरोधी बताते हुए भीड़ ने जमकर तांड़व किया। सैमसंग कम्‍पनी के साइन बोर्ड और होर्डिंग तोड़ डाले। सूचना परपहुंची पुलिस ने सैमसंग मोबाइल कम्‍पनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस डिवाइस को भी जब्‍त कर लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराची स्थित स्‍टाॅर सिटी मॉल में एक वाईफाई डिवाई स्‍टॉल किया गया था। इस पर एक क्‍यूआर कोड़ बना है। आरोप है कि यह क्‍यूआर कोड इस्‍लाम विरोधी है और यह ईशनिंदा का मामला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल मचा रही भीड़ को तितर बितर किया। पुलिस हिरासत में लिए गए 27 कर्मचारियों से पूछाताछ कर रही है। मामले की जांच में संघीय जांच एजेंसी औरसाइबर क्राइम विंग से भी मदद ली जा रही हे। पुलिस और जांच एजेंसिया यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि यह डिवाइस किसने इंस्‍टॉल की है और इसके लिए कौन जिम्‍मेवार है। वहीं सैमसंग इलैक्‍ट्रानिक्‍स कम्‍पनी ने भी इस घटना पर अपना स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा है कि हम सभी धर्मों के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्‍मान करते हैं। धार्मिक मामले में कम्‍पनी निष्‍पक्षता और तटस्‍था रखती है। कम्‍पनी भी आन्‍तरिक स्‍तर पर मामले की जांच कर रही है।

जमकर लगे जिहादी नारे

नाईला इनायत नामक की एक यूजर ने अपने टवीटर पोस्‍ट पर इस घटना का जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्‍ट किया हे। वीडियो में उन्‍मादी भीड़ कट्टरवादी नारे लगा रही हे। भीड़ अल्‍ला हू अकबर और गुस्‍ताख ए नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा जैसे नारे लगातार लगाए जा रहे हैं। बता दें कि आजकल यह नारे भारत में भी खूब सुने जा रहे हैं। बता दें कि भारत में नूपुर शर्मा के बयान के बाद कट्टरपंथी और जिहादी संगठन सड़को पर उतरकर नूपुर शर्मा के खिलाफ इस तरह के नारे लगा रहे हैं।

श्रीलंकाई  नागरिक की भी पीट पीटकर हत्‍या की गई थी

बता दें कि पाकिस्‍तान में ईशनिंदा बेहद संवेदनशील मामला है। कट्टर पंथियों और जिहादियों केनिशाने पर ऐसे लोग आसानी से आ जाते हैं।  बीते सा‍ल दिसम्‍बर महीने में एक श्रीलंकाई नागरिक पर भी ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उसकी पीट पीटकर हत्‍या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button