समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा और गाली-गलौच, हाथापाई की नौबत आई
In the monthly meeting of Samajwadi Party, there was uproar and abuse among the workers, which led to scuffle

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामें की सूचना है। बैठक में हालात इतने बिगड़ गए कि गाली-गलौच के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। सूत्रों की माने तो कुछ बाहरी लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को धमकाया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे। वहीं, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार कर रहे है।
क्या है पूरा मामला ?
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी की सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर बीते 5 अप्रैल को मासिक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी कर रहे थे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही थी। इसी बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने धूम मानिकपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला जलाए जाने की घटना का जिक्र किया। नेताजी ने इस बात का भी जिक्र किया कि ऐसी ही घटना गाजियाबाद जिले में भी हुई थी। वहां, पार्टी अध्यक्ष का पुतला जलाए जाने का कई दिनों तक समाजवादी पार्टी की ओर से विरोध किया गया। लेकिन धूम मानिकपुर की घटना पर गौतम बुद्ध नगर में कोई विरोध नहीं किया गया।
घटना को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यदि किसी को इस बारे में जानकारी थी तो उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। इसी बात को लेकर बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता दो धड़ों में बंट गए। एक धड़े ने जिलाध्यक्ष की बात का विरोध करते हुए कहा कि धूम मानिकपुर में अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया था। इसी बीच माहौल गर्म हो गया और जिलाध्यक्ष की बात का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का बैठक में मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं ने भी विरोध शुरू कर दिया। कुछ देर में गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू हो गया और हाथापाई तक नौबत आ गई।
घटना की सच्चाई जानने के लिए Panchayat 24 द्वारा पार्टी के कुछ दूसरे कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत की गई। घटना पर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ। बैठक में अपनी अनुपस्थिति का हवाला देकर चुप्पी साध ली। हालांकि दबी जुबान में इतना जरूर कहा कि इस बारे में कुछ जानकारी जरूर हुई है। यदि जानकारी सही है तो यह वाकई में गलत हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं, पार्टी के कुछ कार्यकार्ता मामले को जल्द ही दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने रखने की बात कह रहा है।
पार्टी कार्यालय पर हर महीने मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों, सुझावों और समस्याओं का संज्ञान लेकर पार्टी हित में समाधान एवं समायोजन करना होता है। शनिवार को भी मासिक बैठक का आयोजन किया गाय था। बैठक में किसी भी तरह के हंगामें की बात गलत है। कुछ लोग निजी हित के लिए छोटी-छोटी बातों को सनसनी बनाकर पेश कर रहे हैं। यह गलत है।
————————- सुधीर भाटी, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर