ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में जाम की विकराल होती समस्‍या के समाधान के लिए नेफोवा फाउंडेशन सदस्‍यों ने डीसीपी ट्रेफिक को सौंपा ज्ञापन

Nefova Foundation members submitted a memorandum to DCP Traffic to solve the worsening problem of traffic jam in Greater Noida West.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहरों के बीचों बीच बसा हुआ ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट सपनों के नाम से जाना जाता है। लेकिन यहां पर लगातार कई बड़ी समस्‍याएं स्‍थानीय लोगों की परेशानी का कारण बन रही हैं। इनमें से शहर की सड़कों पर लगने वाला भीषण जाम से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यह समस्‍या बड़ी तेजी से विकराल हो रही है कि ट्रेफिक पुलिस के प्रयास भी नाकाफी नजर आ रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण की ओर से भी इस समस्‍या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को समस्‍या के समाधान के लिए नेफोवा फाउंडेशन के सदस्‍यों ने डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव से मुलाकात कर समस्‍या से अवगत कराया। इस संबंध में फाउंडेशन के सदस्‍यों ने उन्‍हें एक ज्ञापन भी सौंपा।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक को बताया कि जाम की समस्या का सबसे अधिक प्रभाव नौकरी पेशा लोगों और स्‍कूली छात्रों पर पड़ रहा है। इन्‍हें सुबह एवं शाम ऑफिस एवं स्‍कूल जाने और आने के समय होती है। वीकेंड में यह समस्‍या इतनी विकराल हो जाती है कि में लोगों को जाम में फंसने का डर सताने लगा है।

उन्होंने यह भी बताया कि टीम के द्वारा विस्तृत सर्वे करने के बाद उन सभी स्‍थानों को चिन्हित किया है जहां पर जाम की भीषण समस्‍या रहती है। साथ ही उसकी डिटेल रिपोर्ट तैयार कर उसके समाधान के लिए उपाय भी पेश किए हैं। ज्ञापन में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। फाउंडेशन के सदस्‍यों ने क्षेत्र में बढ़ती हुई ट्रैफिक मूवमेंट को देखकर रेड लाइट सिस्टम को लागू करने के लिए भी डीसीपी से निवेदन किया है।

डीसीपी ने सभी विषयों को विस्तृत रूप से सुनने एवं समझने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में टीआई एवं एसीपी ट्रैफिक टीम के साथ दौरा कर स्‍थलीय निरीक्षण करेंगे। सभी चीजों को ठीक से समझ कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा, जिससे इस समस्या का निदान करवाया जा सके। इस दौरान दिनकर पाण्डेय, राजकुमार राठौर, प्रतीश राय, डीके सिन्हा,दीपक गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button