दादरी विधानसभा

राष्‍ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया गया रक्‍तदान शिविर का आयोजन

Blood donation camp organized by National Service Scheme

Panchayat 24 : दादरी स्थित मिहिर भोज पीजी कॉलेज की राष्‍ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्‍तदान चिटेहरा गांव में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन भगवान बुद्ध चैरिटेबल ट्रस्‍ट के साथ संयुक्‍त तत्‍वाधान में आयोजिन किया गया है। इस शिविर का उद्देश्‍य लोगों को रक्‍तदान के लिए प्रेरित करता है। शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्‍त एकत्रित किया गया।

मिहिर भोज पीजी कॉलेज की राष्‍ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की प्रभारी डॉ सपना ने बताया कि साल 2019 से इस प्रकार के रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्‍ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय और जन सेवा। रक्‍तदान करके जरूरतमंदों की मदद करना मानवता की सेवा करना है। रक्‍त ऐसा तत्‍व है जिसका अभी तक कोई विकल्‍प नहीं है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को आगे आकर रक्‍तदान करना चाहिए। ऐसा करने से किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।

मंगलवार को चिटेहरा गांव स्थित सरकारी स्‍कूल के परिसर में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन वरिष्‍ठ समाजसेवी ईश्‍वर भाटी द्वारा रिबन काटक्‍र किया गया। उन्‍होंने आगे बढ़कर रक्‍तदान किया और लोगों को प्रेरित किया। उमेश भाटी और मोहित भाटी सहित कई लोग रक्‍तदान करने शिविर में पहुंचे। इसके अतिरिक्‍त शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मयंक शर्मा, जुनैद सैफी, ध्रुव गर्ग, प्राची, मयंक कुमार, ने रक्तदान किया किया। डॉ रजिना, फौजिया परवीन, अरविंद कुमार, मेंधा बंसल, ने रक्तदान शिविर में सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button