यमुना प्राधिकरण

महंगा हुआ सफर : यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर सफर करना है, तो ढीली करनी होगी जेब

Travel has become expensive: If you want to travel on Yamuna Expressway, then you will have to loose your pocket

Panchayat 24 : यदि आप समय की बचत के लिए यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपके पहले की अपेक्षा अधिक रूपये चुकाने होंगे।  दरअसल, प्राधिकरण की 74वीं बोर्ड बैठक में यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर टोल टैक्‍स बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि एक्‍सप्रेस-वे के रख रखाव तथा अन्‍य खर्च को लेकर कई बार यमुना एक्‍सप्रेस-वे की टोल दरों में बढ़ोत्‍तरी की बातें सामने आई थी, लेकिन प्राधिकरण ने साल 2018-19 के बाद से इन्‍हें स्थित बनाकर रखा। लेकिन बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में आखिरकार प्राधिकरण ने यमुना एक्‍सप्रेस-वे के टोल टैक्‍स में 10 पैसे ले लेकर 55 पैसे प्रति किमी की दर से टोल दरें बढ़ाने का फैसला लिया है।

दो पहिया, तीन पहिया और ट्रेक्‍टर के सफर पर बढ़ी दरें लागू नहीं होंगी

हालांकि दोपहिया वाहन, तीन पहिया वाहन और ट्रैक्‍टर पर पूर्व की भांति 1.25 रूपये प्रति किमी की दरें ही लागू रहेंगी। नई दरें आगामी 1 सितम्‍बर से लागू होंगी। बता दें कि यमुना एक्‍सप्रेस-वे से प्रतिदिन 35 हजार वाहन गुजरते हैं। बुधवार को यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक उत्‍तर प्रदेश विकास आयुक्‍त अरविन्‍द कुमार की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में टोल टैक्‍स में बढ़ोत्‍तरी का प्रस्‍ताव बोर्ड के चैयरमेन द्वारा दोपहिया वाहन, तीन पहिया वाहन और ट्रैक्‍टर पर भी टोल दरें बढोत्‍तरी का प्रस्‍ताव लाया गया जिसे स्‍वीकार नहीं किया गया। हालांकि हल्‍के वाहन और जीप के लिए 10 पैसे प्रति किमी की दर से टोल बढोत्‍तरी को स्‍वीकृति दे दी गई। अब इन वाहनों को दिल्‍ली से आगरा का सफर करने में 33 रुपये अधिक टोल टैक्स देना होगा।

टोल दरों की विभिन्‍न वाहनों के लिए बढ़ी टोल दरें

बोर्ड बैठक में अलग अलग श्रेणी के वाहनों के लिए टोल टैक्‍स में अलग अलग वृद्धि की गई है। इनमें  कार, जीप, वैन व हल्की मोटर वाहनों पर 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर रू 2.65 रूपये प्रति किलोमीटर, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल यान या मिनी बस पर 3.90 रुपये प्रति किमी से बढ़कर रू 4.15 रुपये प्रति किमी, बस या ट्रक पर 7. 90 रूपये प्रति किमी से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किमी, तीन से छह धुरीय वाले भारी वाहनों पर 12.05 रुपये प्रतिकिमी से बढ़ाकर 12.90 रुपये प्रतिकिमी, बड़े आकार वाले सात या अधिक धुरीय वाले वाहनों पर 15.55 रुपये प्रतिकिमी से बढ़ाकर 16.60 रुपये प्रतिकिमी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गइ। प्राधिकरण के  सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के अनुसार टोल दरों में साल 2019 के बाद बढ़ोत्‍तरी यमुना एक्‍स्‍प्रेस-वे के रखरखाव पर होने वाले खर्च और आम जन की सहुलियतों के लिए होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए की गई है। इस खर्च को देखते हुए टोल दरों में यह मामूली वृद्धि की गई है।

Related Articles

Back to top button