दादरी विधानसभा

बादलपुर मण्‍डल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया चुनाव प्रचार, पार्टी प्रत्‍याशी के लिए मांगे वोट

BJP workers started election campaign in Badalpur Mandal, sought votes for party candidate

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। सोमवार को दादरी विधानसभा के बादलपुर मण्‍डल के सैनी और सुनपुरा गांवों में पार्टी प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पार्टी के बादलपुर मण्‍डल प्रभारी रवि जिंदल ने भी लोगों से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान महेन्‍द्र सिंह नागर, मुनेन्‍द्र नागर, अजय नागर, प्रशांत नागर, मिहिर नागर और राजीव चपराना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रवि जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आम जनमानस के दिल की बात समझते हैं। लोगों की बुनियादी जरूरतों की उन्‍हें बेहतर समझ है। यही कारण है कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की लोक कल्‍याणकारी योजनाओं को समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्‍यक्ति के कल्‍याण को ध्‍यान में रखकर बनाई जा रही हैं। भाजपा की केन्‍द्र और राज्‍य सरकार केवल योजनाओं को बनाकर ही इतिश्री नहीं  करती, बल्कि योजाओं को धरातल पर भी पहुंचाती है। इसके परिणाम देश के वंचित और शोषित वर्ग के उत्‍थान के रूप में सामने आ रहे हैं। रवि जिंदल ने उज्‍जवला योजना, आयुष्‍मान कार्ड से पांच लाख तक मुफ्त उपचार और मुफ्त राशन जैसी बड़ी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्‍होंन लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर भरोसा जताते हुए देश को सुरक्षित हाथों में सौंपा है। प्रधानमंत्री ने भी जनता के विश्‍वास को कायम रखा है। देश को आंतरिक और बाहरी संकटों से सुरक्षा प्रदान की है। जनता को एक बार फिर से देश को सुरक्षित हाथों में पहुंचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में मतदान करके भारी वोटोंं से विजयी बनाना होगा। इससे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री एक बार फिर गरीब, वंचित, शोषित और समाज के सभी वर्गों की सेवा कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button