उत्तर प्रदेश

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा : समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू की, दूसरा धड़ा टिकट बदलवाने के लिए लखनऊ में डटा

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: Samajwadi Party starts election preparations, second faction stops in Lucknow to change tickets

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने लंबी प्रतीक्षा के बाद उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। देर से ही सही पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन पार्टी का एक धड़ा उम्‍मीदवार के नाम पर सहमत नहीं दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी का यह धड़ा उम्‍मीदवार को बदलने के लिए लखनऊ में डटा हुआ है। पार्टी के इस धड़े के लोग उम्‍मीदवार बदलने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यह मामला समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंच चुका है। इस धड़े के लोग दाव कर रहे हैं कि जल्‍द ही गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर उम्‍मीदवार बदले जाने की सूचना लोगों को मिलेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से कई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्‍व के सामने अपनी दावेदारी पेश की थी। पार्टी ने काफी सोच विचार करके डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को पार्टी प्रत्‍याशी बनाया है। लेकिन गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर टिकट की घोषणा के बाद से ही समाजवादी पार्टी बंटी हुई नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो गौतम बुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी का एक खेमा डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर के नाम पर सहमत नहीं है। डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को टिकट मिलने के कुछ समय बाद से ही गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके टिकट को बदले जाने की खबरें भी सोशल मीडिया पर समाचारों में चल रही हैंं। इस प्रकार की खबरों से जहांं गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मतदाताओं के मन में समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार को लेकर कई तरह के संशय पैदा हो रहे हैं। वहीं, पार्टी के कार्यकर्ता भी इस मुद्दे पर बंटे हुए दिख रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी से डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर की उम्‍मीदवारी पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं के मन में इस सवाल का जवाब जानने के लिए उत्‍सुकता बढ़ गई है कि डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर का टिकट बदला जाएगा अथवा वहीं पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

क्‍यों मिल रही है डॉ महेन्‍द्र नागर का टिकट बदले जाने की खबरों को ऑक्‍सीजन ?

समाजवादी पार्टी से उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद से डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर सोशल मीडिया और क्षेत्र में अभी तक सक्रिय नहीं हो सके हैं। टिकट की घोषणा के बाद डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो और उम्‍मीदवारों की सूची वाले पार्टी के लेटर हेड को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। इसके बाद से कोई पोस्‍ट उनकी ओर से नहीं की गई है। इतना ही नहीं डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर के एक्‍स (ट्विटर) अकाउंट पर भी 26 जनवरी के बाद कोई  भी पोस्‍ट उनकी ओर से नहीं की गई है। वहीं, टिकट बदले जाने के सवाल पर डॉ महेन्‍द्र नागर से बात करने के लिए पत्रकार उनसे संपर्क करना चाहते हैं, लेकिन उनसे संपर्क भी नहीं हो सका।

इतना ही नहीं गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी ने डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को पार्टी प्रत्‍याशी बनाए जाने से संबंधित कोई भी पोस्‍ट सोशल मीडिया पर पोस्‍ट नहीं की है। उन्‍होंने तीन दिन पूर्व अपनी फेसबुक पर लखनऊ में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की फोटों को शेयर किया है। जबकि एक्‍स (द्विटर ) अकाउंट पर अंतिम पोस्‍ट बीते 5 मार्च को किया है। इसमें उन्‍होंने एक बैनर पोस्‍ट करते हुए अखिलेश यादव के गौतम बुद्ध नगर आगमन पर शुभकामनाएं और अभिनंदन लिखा है।

हालांकि सोशल मीडिया पर अति सक्रिय रहने वाले पार्टी के प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी ने दो दिन पहले डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार बनाए जाने पर अपने एक्‍स (ट्विटर) अकाउंट से शुभकामनाएं जरूर दी है। लेकिन इसके बाद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी को लेकर कोई पोस्‍ट नहीं किया गया है। हालांकि मंगलवार को Panchayat 24 से हुई बातचीत में राजकुमार भाटी ने उम्‍मीदवार बदले जाने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है।

इतना ही नहीं, गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया पर भी लोगों को पार्टी उम्‍मीदवार के बारे में सूचना देने में काफी पिछड़ रही है। यहां तक कि पार्टी उम्‍मीदवार बदले जाने की खबरों का खंडन अथवा समर्थन तक पार्टी के जिम्‍मेवार पदाधिकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं कर सके हैं।

समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की

टिकट बदले जाने की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को जिला कार्यालय पर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की गई है। बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। वरिष्‍ठ एवं युवा पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंध जिम्‍मेवारियां भी सौंपी गई है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम समय में लोकसभा के मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्टी जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी की अध्‍यक्षता में हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी, प्रदीप भाटी, पूर्व जिलाध्‍यक्ष फकीरचंद नागर, वीरसिंह यादव, सुधीर तौमर, महेश आर्य और रोहित मत्‍ते गुर्जर सहित कई वरिष्‍ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ महेन्‍द्र नागर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवर : सुधीर भाटी

Panchayat 24 से बातचीत में गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी ने उम्‍मीदवार बदले जाने के सवाल पर तस्‍वीर साफ करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से  पार्टी प्रत्‍याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्‍याशी डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को चुनाव लड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी प्रत्‍याशी को बदले जाने की चर्चा पर सुधीर भाटी बोले के समाजवादी पार्टी में लोकतंत्र है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

Related Articles

Back to top button