ग्रेटर नोएडा जोन

रवि काना गिरोह पर फिर बड़ी स्‍ट्राइक : नोएडा में 70 करोड़ की सम्‍पत्ति सीज, गिरोह का एक सदस्‍य भी गिरफ्तार

Big strike again on Ravi Kana gang: Property worth Rs 70 crore seized in Noida, a gang member also arrested

Panchayat 24 : पश्चिम उत्‍तर प्रदेश के कुख्‍यात माफिया रवि काना पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की आर्थिक स्‍ट्राइक जारी है। पुलिस ने गिरोह के अर्थतंत्र को तोड़ते हुए एक और बड़ी आर्थिक स्‍ट्राइक की है। शनिवार को पुलिस ने रवि काना के नोएडा के शहरदा गांव में स्थित एक चार हजार वर्ग मीटर के प्‍लाट और पांच दुकानों को सीज किया है। इन दुकानों की बाजार भाव से कीमत लगभग 70 करोड़ रूपया आंकी गई है।  पुलिस अभी तक पुलिस रवि काना गिरोह की लगभग तीन सौ करोड़ की संपत्ति को जब्‍त कर चुकी है। लिस ने गैंगस्‍टर एक्‍ट में नामजद गिरोह के सक्रिय सदस्‍य विक्‍की निवासी सलारपुर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रवि काना गिरोह के ट्रांसपोर्ट के काम को संभालता था।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा सेक्‍टर-39 कोतवाली पुलिस के अनुसार एक युवती ने रवि काना और उसके कुछ साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। पुलिस के अनुसार युवती ने रवि काना पर दुष्‍कर्म करने का अरोप लगाया था। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया था। आरोपी युवती को ब्‍लेकमैल करते थे। घटना के बारे में किसी को भी जानकारी देने पर परिवार सहित पी‍डिता को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। परेशान होकर पीडिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार, विकास और आजाद को गिरफ्तार कर लिया। रवि काना की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने रवि काना, उसकी पत्‍नी और गिरोह की महिला सदस्‍य काजल झा सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्‍टर की कार्रवाई की थी। पुलिस अभी तक गैंगस्‍टर एक्‍ट में नामजद गिरोह के चार सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रवि काना गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ खाली

पुलिस रवि काना के आर्थिक साम्राज्‍य को लगातार ध्‍वस्‍त कर रही है। लेकिन फरार चल रहे गिरोह के सरगना रवि काना की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। हालांकि पुलिस ने रवि काना की गिरफ्तारी को लेकर दिल्‍ली एनसीआर सहित उत्‍तराखंड़ तथा कुछ अन्‍य राज्‍यों और शहरों में भी दबिश दी है। सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ रवि काना की कुछ अन्‍य स्‍थानों पर होने की लोकेशन मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वह फरार हो गया। हालांकि रवि काना के विदेश भागने की खबरों के बीच पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके बावजूद पुलिस की गिरफ्त से रवि काना अभी तक दूर ही है।

Related Articles

Back to top button