उत्तर प्रदेश

लोकसभा उपचुनाव : रामपुर और आजमगढ़ में बड़ा उलटफेर, भाजपा के घनश्‍याम लोधी और निरहुआ चल रहे हैं आगे।

Lok Sabha by-elections: Big upset in Rampur and Azamgarh, BJP's Ghanshyam Lodhi and Nirhua are leading.

Panchayat24 : समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर और आजमगढ़  के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने आखिरकार  ढहाने के करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा उपचुनाव 2022 के उपचुनाव में रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार घनध्‍याम लोधी  समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार आसिम राजा पर लगभग 27 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। वहीं, आजमगढ़ से भाजपा उम्‍मीदवार निरहुआ समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार धर्मेन्‍द्र यादव से कई राउंड की मतगणना के बाद लगभग 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरूआती चरण की मतगणना के दौरान दोनों ही लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार भाजपा प्रत्‍याशियों से आगे चल रहे थे। लेकिन लगभग 15 राउंड की मतगणना पूरी होते होते दोनों ही सीटों पर भाजपा उम्‍मीदवारों ने तेजी पकड़ी और विरोधी उम्‍मीदवार की लीड के समाप्‍त कर बढ़त बना ली। भाजपा के दोनों उम्‍मीदवारों में रामपुर से घनश्‍याम लोधी सपा उम्‍मीदवार पर लगभग 28 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। जबकि आजमगढ़ से भाजपा उम्‍मीदवार निरहुआ 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।  उत्‍तर प्रदेश की रामपुर और आजगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के इस प्रदर्शन के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

दरअसल, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के कब्‍जे में थी। यहां पर पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव जीतकर संसद गए थे। लेकिन हाल ही में सम्‍पन्‍न हुए विधानसभा चुनावों में आजम खां और अखिलेश यादव जीतकर विधानसभा पहुंचे। दोनों के इस्‍तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हुई हैं। यहां बीते 23 जून को उपचुनाव हुए। चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी और सपा उम्‍मीदवार आसिम राजा  और आजम गढ़ से निरहुआ तथा सपा उम्‍मीदवार धर्मेन्‍द्र यादव के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा  था। बता दे कि रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खांं और आजम गढ़ में मुलायम सिंह परिवार काअच्‍छा खासा प्रभाव देखा जाता है। वहीं आसिम राजा को भी आजम खां का करीबी बताया  जबकि धर्मेन्‍द्र प्रधान मुलायम सिंह के भतीजे है। ऐसे में दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार की का चुनाव परिणाम  में फंसना सपा के लिए शुभ संकेत नहीं है।

रामपुर सीट पर भाजपा प्रत्‍याशयी ने जीत दर्ज की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामपुर से भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी ने सपा प्रत्‍याशी आसिम राजा को बड़े अन्‍तर से चुनाव हरा दिया है। हालांकि अभी तक चुनाव परिणाम की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं निरहुआ भी निर्णायक बढ़त लेकर जीत की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button