ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

एलजी चौक को नोएडा सेक्‍टर-143 जोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता, टी-सीरिज कंपनी सड़क निर्माण के लिए जमीन देने को हुई तैयार

Big success in connecting LG Chowk to Noida Sector-143, T-Series company agreed to give land for road construction

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडावासियों के लिए अच्‍छी खबर है। परी चौक का जाम समाप्‍त करने के लिए पिछले 15 सालों से चले आ रहे प्रयासों को आखिकार सफलाता मिल गई है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से टी-सीरीज कंपनी एलजी चौक से शारदा विश्‍वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क के रास्‍ते में पड़ने वाली जमीन को देने के लिए तैयार हो गई है। इसके बाद लगभग डेढ किमी लंबी सड़क को बनाने के लिए सैद्धांतिक एवं प्रशासनिक स्‍वीकृति भी मिल गई है। सड़क निर्माण पर 31 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके निर्माण पर छ: महीने का समय लगेगा। सड़क निर्माण का टेंडर जल्‍द ही जारी किया जाएगा। यह एलजी चौक को नॉलेज पार्क प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ नोएडा के सेक्‍टर-143 से जोड़ने की दिशा में मील का पत्‍थर साबित होगा। बता दें कि हिन्‍डन नदी पर पुल निर्माण भी प्रस्‍तावित है। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा जल्‍द ही पुल निर्माण के लिए काम शुरू करेंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित एलजी चौक से शारदा विश्‍वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पिछले पन्‍द्र सालों से अटकी पड़ी थी। इस सड़क का केवल एक हिस्‍सा ही तैयार था। लगभग दो सौ मीटर की लंबाई का एक टुकड़े को लेकर विवाद था। इसके कारण पूरी सड़क अधर में लटकी हुई हुई थी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से समाधान निकालने के काफी प्रयास किए गए। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मामला न्‍यायालय में पहुंच गया। वर्तमान में वनवे सड़क पर ही भारी संख्‍या में वाहन शारदा विश्‍वविद्यालय की ओ आ जा रहे थे जिससे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ था। वहीं, प्राधिकरण सूरजपुर और दादरी की ओर से नोएडा सेक्‍टर-143 और एक्‍सप्रेस-वे की ओर जाने वाले वाहनों को परी चौक जाने से रोकना चाहता है जिससे वाह ट्रेफिक जाम की समस्‍या न हो। ऐसे में प्राधिकरण की योजना है कि हिन्‍डन नदी पर पुल बनाकर सेक्‍टर-143 तक वाहनों के आवागमन को आसान किया जाए। इसके लिए भी एलजी चौक से शारदा विश्‍वविद्यालय के रास्‍ते में पड़ने वाली टी-सीरीज कंपनी की जमीन काफी अहम थी।

सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास लाए रंग

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार एलजी चौक से शारदा विश्‍वविद्यालय की ओर जाने वाले रास्‍ते की भविष्‍य में ग्रेटर नोएडा के लिए प्रासंगिकता को भली भांति समझ चुके थे। ऐसे में वह लगातार टी-सीरीज कंपनी के प्रबंधन से वार्ता कर समाधान तलाशने में लगे थे। टी-सीरीज कंपनी के प्रबंधन से कई दौर की चर्चा के बाद उनके प्रयास रंग लाए। टी-सीरीज प्रबंधन प्राधिकरण को जमीन देने को राजी हो गया।

छ: लेन चौड़ी बनेगी सड़क

प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के अनुसार एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच तीन-तीन लेन की रोड बनेगी। टोटल छह लेन की रोड बनेगी। दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा। पहले से निर्मित रोड की री-सर्फेसिंग भी होगी। सर्विस रोड की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण होगा। निर्माण शुरू होने के बाद कार्य पूरा होने में छह माह का वक्त लगने का अनुमान है। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिंडन पर पुल का निर्माण हो रहा है। इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। इस लिहाज से भी एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड काफी अहम है। इससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

Related Articles

Back to top button