बड़ी खबर : श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Tyagi Samaj came in support of Shrikant Tyagi, submitted memorandums in Ghaziabad and Noida, Mahapanchayat in Meerut today
Panchayat 24 : नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाऊसिंग सोसायटी में महिला से हुए दुर्व्यवहार और अभद्रता के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस श्रीकांत त्यागी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस को श्रीकांत त्यागी के मेरठ और सहारनपुर में छिपे होने की जानकारी मिल चुकी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
श्रीकांत त्यागी कि गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की आठ टीमें लगाई गई थी। वहीं आसपास के जिलों से भी इस संबंध में मदद ली जा रही थी। शुरू में उसके उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने हरिद्वारा और ऋषिकेष में भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी।