अंतर्राष्ट्रीय

मॉल में फयारिंग, 3 की मौत, कई घायल

Firing in mall, 3 killed, many injured

Panchayat 24 : डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में देर रात शहर के बड़े मॉल में कुछ लोगों ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस का मानना है कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  ऐसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। घायलों का उपचार शहर के अस्‍तपतालों मे चल रहा है।

घटनास्‍थल पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया है। पुलिस और प्रशासन इस घटना को आतंकी घटना होने से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। पुलिस इस बात को पता लगाने में जुटी हुई है कि अभी मॉल के अन्‍दर कितने लोग फंसे हुए हैं। वहीं पुलिस को अभी हमलावरों की संख्‍या भी सही सही नहीं पता है।

यह घटना जिस स्‍थान पर घटी वह मॉल कोपेनहेगन के बाहरी क्षेत्र में स्थित सबवे लाईन और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के बीच स्थित हैं। इसके करीब ही एक नेशनल हाईवे भी है।  मीडिया में आ रही तस्‍वीरों में देखा जा रहा है कि लाग अपनी जान बचाने के लिए मॉल से तेजी से बाहर निकल रहे हैं। लोगों को जहां जगह मिल रही है, छिप रहे हैं।

घटनास्‍थल के करीब स्थित रॉयल अरीना में ब्रिटिश पॉप स्‍टार हैरी स्‍टाइल का एक म्‍यूजिक कार्यक्रम का आयोजन होना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम के सभी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं पुलिस ने लोगों से घटनास्‍थल की ओर नहीं जाने की अपील की है। वहीं स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अस्‍प्‍तालों में चिकित्‍सकों और नर्सों की आपात स्थिति में संख्‍या बढ़ा दी है।

 

Related Articles

Back to top button