दादरी विधानसभा

किसानों ने विधायक से की वार्ता : मांगों को लेकर किसान चलाएंगे जागरूकता अभियान, लगाएंगे चिंतन शिविर

Panchayat24 : अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 महीने से धरनारत किसानों ने बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर से उनके आवास पर मुलाकात कर वार्ता की। काफी देर तक चली इस वार्ता में विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किसानों को आश्‍वासन दिया कि वह पूरा प्रयास करेंगे उनकी मांगों को अधिक से अधिक प्राधिकरण द्वारा मान्‍यता दिलाई जाए। विधायक ने यह भी कहा ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के सीईओ के साथ उनकी वार्ता कराऐंगे। उनका प्रयास होगा कि किसानों की मुआवजे की मांग पर प्राधिकरण गंभीरता से विचार करे और किसानों की सहमति से उचित समाधान निकाला जाए।

बता दें कि पल्‍ला गांव में पिछले 6 महीने से डीएमआईसी से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि डीएमआईसी द्वारा दो साल पूर्व तय की गई 2864 रूपये का चार गुना के हिसाब से मुआवजा दे। इतना ही नहीं प्रभावित किसानों को साल 2023 के भमि अधिग्रहण कानून के आधार पर अन्‍य सहुलियतें भी मुहैया कराई जाए।

किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि किसानों के प्रति प्राधिकरण के रूख में बदलाव आया है। प्राधिकरण ने जिद छोड़कर किसानों से वार्ता करने का फैसला किया है। प्राधिकरण की एसीईओ और प्रबंधक गुरूवार को किसानों को वार्ता के लिए बुलाया है। 11 बजे प्राधिकरण कार्यालय में किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच वार्ता होगी।

किसान चलाएंगे गांव-गांव जागरूकता अभियान

सुनील फौजी ने बताया कि आगामी 20 और 21 जून को किसान क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकालेंगे। लोगों को उनके अधिकारों और शासन तथा प्रशासन की नीतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं पल्‍ला गांव में धरनास्‍थल पर किसान चिंतन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें कई राज्‍योंं के किसान एवं किसानों के विषयों पर अच्‍छी समझ रखने वाले विशेषज्ञों शामिल होंगे।

 

Related Articles

Back to top button