यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर : छात्रों को जिस घड़ी का था बेसब्री से इंतजार, वह घड़ी आ गई
Big news for UP Board students: The moment the students were eagerly waiting for has arrived

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यूपी बोर्ड के छात्रों को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी आ गई है। यूपी बोर्ड ने बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की साल 2024-25 सत्र की परीक्षाओं की तारीखों और सम्पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। परीक्षाओं की शुरूआत 24 मार्च से 12 मार्च तक आयोजन किया जाएगा। पहले दिन हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी, वहीं इंटर मीडिएट की सैनिक विज्ञान की परीक्षाएं संपन्न होगी। वहीं, प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में सम्पन्न होंगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं का यह कार्यक्रम जारी किया। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में कुल 54 लाख 38 हजार 597 छात्र एवं छात्राएं बैठेंगे। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 27 लाख 40 हजार 104 छात्र एवं छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, इंटर मीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 26 लाख 98 हजार 446 छात्र एवं छात्राओं ने रजिस्ट्रशन कराया है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में 78 हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा कार्यक्रम (डेट शीट) यहां देखें : – यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम (डेट शीट) यहां से डाऊनलोड करें
दरअसल, इस बार माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के चलते तय समय से कुछ पिछड़ सकती है। लेकिन सोमवार को यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित करते हुए इस प्रकार की सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया। बता दें कि साल 2023-24 सत्र की बोर्ड परीक्षओं को इस साल 22 फरवरी से शुरू करके 9 मार्च तक संपन्न कराया गया था। हवीं, 20 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था।