पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोहरे हत्याकांड़ के आरोपियों की चार करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क
Big action of police: property worth four crores of the accused of double murder will be attached
Panchayat24.com : पुलिस ने बीते साल हुए दोहरे हत्याकांड़ से सम्बन्धित मामले में आरोपियों की लगभग 4 करोड़ की चल अचल सम्पत्ति जब्त कर ली है। पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को सम्पन्न किया। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने स्पष्ट कहा है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगामी भविष्य में भी जारी रहेगी। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गिरधरपुर निवासी अमित और देवेन्द्र पक्ष का माता जी वाटिका स्थित प्ले स्कूल के पास एक प्लाट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह अमित पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान मनोज के यहा पंचायत की, जिसमें अमित पक्ष के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। पंचायत के बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे। दूसरे पक्ष की ओर से देविन्द्र चंदेला भी यहां मौजूद था। दोनों का विवाद हो जाने पर अमित ने हवाई फायरिंग कर दी। तभी सलेकन ने देवेन्द्र के चाटा मार दिया। जवाब में देवेन्द्र ने भी गोली चला दी। गोली अमित के सीने में, सलेक को भी सीने में और प्रेम सिंह के जबड़ें में लग गई। ये तीनों गोली लगने से घायल हो गए। गोली चलने से मौके पर भगदड मच गई। घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर अमित (34), सलेक (28) की मौत हो गई।
किस- किस के खिलाफ हुए कार्रवाई के आदेश ?
गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी गिरोह के मुखिया देवेन्द्र चंदेला और उसके अन्य साथी रविन्द्र चंदेला, जितेन्द्र चंदेला, सतेन्द्र चंदेला, धर्मेन्द्र चंदेला, भोपाल, महिपाल उर्फ अल्लू, अमरजीत बंसल के साथ मिलकर दिन दहाडे भरी पंचायत में एक दुस्साहसिक घटना दोहरे हत्याकांड को गांव गिरधरपुर में अंजाम दिया था।। गिरोह और गिरोह के सदस्यों के द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किया गया।
कुर्क सम्पत्ति में शामिल चल अचल सम्पत्ति
कुर्क होने वाली सम्पत्ति में छपरौला, दुहाई, गिरधरपुर आदि में अचल सम्पत्ति और स्कार्पियो कार, स्विफ्ट डिजायर कारऔर फॉर्च्यूनर कार आदि शामिल है।
क्या कहते है कोतवाली प्रभारी ?
इस संबंध में बादलपुर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि सम्पत्ति कुर्क के आदेश हो चुके हैं। अंधेरा होने के कारण कार्रवाई को शुरू नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।